Should we turn off AC from MCB: गर्मी और चिपचिपाहट से एसी राहत देता है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन, लगातार एसी का इस्तेमाल करने की वजह से मोटा बिजली का बिल आता है इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में बिजली बचाने के लिए कुछ लोग एसी बार-बार बंद करते रहते हैं, कई बार तो रात को सोते-सोते भी रिमोट से बटन दबाकर एसी बंद कर देते हैं। लेकिन, जब मोटा बिल आता है तो यह सोचकर परेशान होते हैं कि एसी का इस्तेमाल भी नहीं किया फिर कैसे इतनी बिजली खर्च हो गई?
अगर, यहां मैं आपसे कहूं कि आपने एसी की भले ही हवा नहीं खाई लेकिन उसे बंद भी नहीं किया था। तो आपके मन में सवाल उठ सकता है कि ऐसे कैसे...रिमोट से एसी बंद तो कर दिया था। यहां आपको बता दूं कि एसी सिर्फ रिमोट से बंद करना काफी नहीं होता है, बल्कि उसका पूरा सिस्टम यानी MCB तक ऑफ करना जरूरी होता है। जी हां, MCB न बंद करने की भूल हम सभी करते हैं जिसका असर बिजली की खपत और बिल पर आता है।
क्या एसी की MCB ऑन रखने से बढ़ता है बिजली का बिल?
एसी को सिर्फ रिमोट से बंद कर देना काफी नहीं होता है। क्योंकि, आप भले ही रिमोट से एसी बंद कर देते हैं तो उसका कंप्रेसर बंद हो जाता है। लेकिन, जब तक एसी यानी एयर कंडीशनर का पूरा सिस्टम यानी MCB तक, बंद न किया जाए तो वह बिजली की खपत करता रहता है। हालांकि, यह खपत छोटी होती है और बिजली के बिल पर कम असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: 1 घंटा AC चलने पर आ सकता है कितना बिल? क्या आपको पता है
अगर AC को रिमोट से बंद किया गया है और मेन स्विच यानी MCB ऑन है तो उसके कुछ इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जैसे टाइमर, सेंसर, सर्किट बोर्ड पावर की खपत करते रहते हैं। लेकिन, कंप्रेसर बंद होने पर हम तसल्ली कर लेते हैं कि एसी बंद हो गया है।
बता दें, ऐसे तो एसी का कंप्रेसर सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है। लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि एसी के अन्य पार्ट्स बिजली की खपत नहीं करते हैं।
यह खपत भले ही मामूली या 2 से 5 वॉट की होती है। मगर, यह खपत लगातार और लंबे समय तक होती रहे तो बिजली का बिल बढ़ा सकती है।
छोटी बिजली खपत क्या होती है?
हम अक्सर बिजली की छोटी-छोटी खपत करने वाली चीजों को भूल जाते हैं और सारा ध्यान एयर कंडीशनर, गीजर या फ्रिज पर ही रखते हैं। लेकिन, सॉकेट में प्लग लगा छोड़ने से लेकर एसी की MCB ऑन रखने तक, में खर्च होने वाली बिजली जिसे फैंटम या वैंम्पायर एनर्जी कहा जाता है उसे भूल जाते हैं।
ऐसे में अगर आपका एसी का इस्तेमाल नहीं है तो उसे सिर्फ रिमोट से बंद नहीं करें। बल्कि, MCB को भी बंद कर दें। क्योंकि, यह बिजली की खपत को बढ़ाता ही है। साथ ही सेफ्टी यानी सुरक्षा के लिए भी असर डाल सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है AC के मुकाबले कूलर कितनी खर्च करता है बिजली? स्विच ऑन करते ही मीटर पर पड़ता है इतना फर्क
पुराने या खराब AC में लगातार MCB ऑन रहने से पावर लीकेज हो सकती है। जिसकी वजह से बिजली का नुकसान हो सकता है और बिल पर असर आ सकता है।
इतना ही नहीं, अगर बारिश, तूफान या बिजली कड़कने के मौसम में भी एसी का मेन स्विच ऑन रहे तो आउटडोर यूनिट से करंट भी आ सकता है। यह बिजली का झटका देने से लेकर आपका एयर कंडीशनर खराब भी कर सकता है, जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों