इन दिनों उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है और बाहर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) हर घर की जरूरत बन गया है, लेकिन जब हम AC चालू करते हैं, तो अक्सर मन में एक सवाल आता है कि बिजली का बिल कितना बढ़ेगा?
आजकल ज्यादातर घरों में लोग 1.5 टन का 5 स्टार वाला AC चलाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि AC एक घंटे में कितनी बिजली लेता है और क्या सच में 5 स्टार रेटिंग वाला AC बिजली बचाता है?
आपको बता दें कि AC में टन का मतलब वजन से नहीं होता, बल्कि यह ठंडा करने की क्षमता (कूलिंग कैपिसिटी) को दिखाता है।
1 टन AC करीब 12,000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट्स) प्रति घंटे की ठंडक देता है। जबकि, 1.5 टन AC 18,000 BTU प्रति घंटे की ठंडक देता है। अगर आपका कमरा 150 से 180 स्क्वायर फीट का है, तो डेढ़ टन का AC सही काम करेगा।
अब बात करते हैं स्टार रेटिंग पर। दरअसल, भारत में BEE (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) नाम की संस्था इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बिजली की खपत के हिसाब से रेटिंग देती है। 5 स्टार रेटिंग AC का मतलब है कि यह सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला मॉडल है।
इसे भी पढ़ें- आप भी 5 स्टार देखकर खरीदती हैं AC, फ्रिज या टीवी? जानिए कौन देता है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को रेटिंग
अगर आपके पास 1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग वाला इन्वर्टर AC है, तो यह औसतन 1 घंटे में करीब 1.3 यूनिट बिजली खर्च करता है। अगर आपके इलाके में 1 यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है, तो 1 घंटे का खर्च करीब 10.40 रुपये होगा। अगर आप रातभर यानी 8 घंटे लगातार AC चलाते हैं, तो रोजाना का खर्च 80-85 रुपये के बीच आएगा। वहीं, महीने का खर्च 2500 रुपये तक पहुंच सकता है।
यह विडियो भी देखें
आपको बता दें कि यह आंकड़ा कमरे के तापमान, खिड़की-दरवाजों की सीलिंग और AC के मॉडल के हिसाब से थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है। BEE की वेबसाइट से मिले डेटा के अनुसार, 1.5 टन का 5 स्टार वाला इन्वर्टर AC सालभर में करीबन 840 यूनिट बिजली लेता है, जबकि 3 स्टार AC 1100 से 1200 यूनिट तक ले सकता है।
अगर आपके घर में इन्वर्टर वाला AC लगा है, तो यह और भी कम बिजली खाता है। जब आप इसे चालू करते हैं, तो यह 1.5 किलोवाट तक बिजली लेता है, लेकिन जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो इसकी खपत घटकर 0.5-0.7 किलोवाट हो जाती है। इस तरह औसतन 1 घंटे में केवल 1 यूनिट या उससे भी कम बिजली की खपत होती है।
अगर आपके घर में 3 स्टार वाला AC लगा है, तो यह औसतन 1 घंटे में 1.6 यूनिट बिजली खर्च करता है। जबकि, 5 स्टार वाला AC 1 घंटे में 1.3 यूनिट बिजली लेता है। इस तरह आप हर घंटे 2-3 रुपये की बचत कर पाते हैं और महीने में जाकर यह बचत 500 रुपये के आसपास हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- पुराना एसी मिनटों में कर देगा रूम को ठंडा, अगर रोज इन टिप्स को करेंगे फॉलो
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।