Which Air Conditioner is Best For Rented House: किराए के घरों में रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोई भी नई चीज खरीदने से पहले 100 बार सोचना पड़ता है। किराए पर रहने वाले लोगों को चीजें रखने से पहले बहुत सोचना पड़ता है। अगर गलती से घर खाली करके जाना पड़ा, तो सामान को ठिकाने लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी तरह किराए पर रहने वाले लोगों के लिए एसी लगवाना भी किसी चैलेंज से कम नहीं होता।
क्या आप भी किराए के घर में रहती हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको कौन-सा एसी लगवाना चाहिए। आज हम आपकी इस उलझन को दूर कर देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किराए के घर में स्प्लिट एसी या विंडो कौन-सा एसी लगवाना चाहिए? आइए जानें, किराए के घर में कौन-सा एसी लगवाना चाहिए?
यह भी देखें- Air Conditioner on Rent: किराए पर AC लगवाने से पहले जरूर रखें इन खास बातों ध्यान
किराए के घर में एयर कंडीशनर लगाते हुए, अक्सर लोग विंडो और स्प्लिट एसी के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। शिफ्टिंग को लेकर अक्सर ये कंफ्यूज बना रहता है। ऐसे में आपको हमेशा एक ऐसा एसी खरीदना चाहिए, जिसे कहीं भी ले जाना और फिट करना आसान हो।
किराए के घर के लिए स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है। विंडो एसी का इंस्टॉलेशन स्प्लिट एसी के मुकाबले ज्यादा आसान होता है। स्प्लिट एसी को सेट करने के लिए दीवार में छेद करना पड़ता है और पाइपलाइन बिछानी पड़ती है। बहुत से घरों में मकान-मालिक घर में तोड़-फोड़ करने की इजाजत नहीं देते। वहीं, विंडो एसी को खिड़की में फिट करना काफी आसान होता है और तोड़-फोड़ की भी जरूरत नहीं पड़ती।
यह विडियो भी देखें
स्प्लिट एसी घर शिफ्ट करते हुए काफी खर्चीला पड़ जाता है। वहीं, विंडो एसी को शिफ्ट करना काफी आसान और कम खर्चीला होता है। वहीं, स्प्लिट एसी को शिफ्ट करने में काफी पैसे खर्च होते हैं।
आजकल मार्केट में पोर्टेबल एसी खूब चल रहे हैं। उन्हें दीवार या खिड़की कहीं भी इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। किराए के घर के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप एक कमरे से दूसरे में भी खुद से ले जा सकते हैं।
यह भी देखें- AC on Rent: रेंट पर भी मिलता है AC! लेने पहले जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है जेब पर भारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।