Locker Mein Supari Rakhne Ke Labh: तिजोरी को धन रखने का स्थान माना जाता है। ऐसे में तिजोरी से जुड़े वास्तु एवं ज्योतिष नियमों का पालन करना चाहिए।
वहीं, ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि तिजोरी में कुछ चीजों को स्थापित करने से धन लाभ के योग बनते हैं और इसके अलावा और भी कई लाभ प्राप्त होते हैं।
इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा यह जानते हैं कि तिजोरी में सुपारी क्यों रखनी चाहिए, क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ और क्या है इससे रखने का तरीका।
तिजोरी में धन का स्थान होता है यानी कि घर की तिजोरी मां लक्ष्मी का निवास मानी जाती है। वहीं, सुपारी श्री गणेश (बुधवार को ही क्यों होती है श्री गणेश की पूजा) का प्रतीक मानी जाती है। इसके अलावा, सुपारी धन की सूचक होती है। ऐसे में जहां घर का सारा धन यानी कि पैसा रखा जाता हो वहां सुपारी अवश्य रखनी चाहिए। यह मां लक्ष्मी के साथ श्री गणेश के वास को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: तिजोरी में जरूर रखें ये 8 चीजें, धन धान्य से भर जाएगा घर
तिजोरी में सुपारी रखने की एक सरल विधि होती है। इस विधि को पूर्ण करने के बाद ही सुपारी का शुभ प्रभाव तिजोरी और उसके धन पर पड़ता है। इसके लिए 1 या 5 सुपारी लें और फिर उसे पान के पत्ते पर रखें। सुपारी को लाल चंदन, हल्दी और अक्षत अर्पित करें।
फिर सुपारी को पान के पत्ते समेत मां लक्ष्मी को चढ़ाएं। इसके बाद सुपारी (सुपारी के उपाय) को पान के पत्ते में लपेट दें। फिर लाल कपड़े में सुपारी समेत पान के पत्ते को रखें। लाल कपड़े में 7 गांठ बांधकर और उसे कलावा से बांधें।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पैसों को रखने के लिए ये दिशा होते हैं बेहद शुभ, कभी खाली नहीं होती है तिजोरी
तिजोरी में सुपारी रखने से दान लाभ होगा। धन में वृद्धि होगी। धन का आगमन होगा। तंगी, कर्ज, अधिक व्यय, अटका हुआ धन आदि पैसों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। मां लक्ष्मी और श्री गणेश की कृपा बनी रहेगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों तिजोरी में सुपारी रखने से कौन से लाभ मिलते हैं और सुपारी रखने की विधि क्या है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।