Budhwar Ke Din Hi Kyu Hoti Hai Shri Ganesh Puja: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ठीक ऐसे ही बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा का विधान है। बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करने से भक्तों के कष्ट मिट जाते हैं, भक्तों का हर विघ्न दूर हो जाता है और घर में शुभता का वास बना रहता है लेकिन कभी-कभी मन में सवाल आता है कि आखिर किसी और दिन नहीं बल्कि बुधवार के दिन ही क्यों भगवान गणेश की पूजा करने का नियम है। तो आइये ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जानते हैं इस बारे में।
एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब माता पार्वती ने श्री गणेश को उत्पन्न किया था तब उस समय कैलाश पर बुध देव उपस्थित थे। बुध देव ही थे जिन्होंने सबसे पहले श्री गणेश के दर्शन किये थे और इसी कारण से वह श्री गणेश के प्रतिनिधि ग्रह कहलाए।
चूंकि बुध देव (बुध देव के मंत्र) के आधीन सप्ताह का तीसरा दिन आता था इसलिए श्री गणेश का साप्ताहिक वार बुधवार बन गया और बस तभी से बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा का विधान स्थापित हुआ।
इसे जरूर पढ़ें: Lord Sun: सूर्य का कमजोर होना लाता है घर में बीमारी, जानें इसे मजबूत करने के सरल उपाय
एक अन्य कथा के अनुसार, भगवान शिव ने जब त्रिपुरासुर से युद्ध किया तब वह शुरुआत में सफल न हो सके जिसका कारण था कि वह बिना गणेश पूजा के ही युद्ध पर निकल गए थे।
लेकिन जब महादेव को इस बात का भान हुआ तो उन्होंने श्री गणेश की पूजा कर त्रिपुरा सुर से पुनः युद्ध किया और उसे युद्ध में पराजित कर उसका वध कर दिया। श्री गणेश की कृपा और चतुराई के सहारे जब महादेव ने त्रिपुरा सुर का वाद किया उस दिन बुधवार था।
इसे जरूर पढ़ें: Lack Of Peace In Life Reasons: इन वजहों से व्यक्ति को नहीं मिल पाता जीवनभर सुकून, महाभारत में है लिखा
यही कारण है कि बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करने का नियम बंध गया। मान्यता है कि बुधवार के दिन श्री गणेश की श्रद्धापूर्वक पूजा करने से न सिर्फ मन के विकार दूर होते हैं बल्कि बुद्धि भी तीव्र बनती है और जीवन के किसी भी काम में कोई भी विघ्न उत्पन्न नहीं होता है।
यहां तक कि श्री गणेश की पूजा से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर गणेश भक्तों पर अपनी कृपा सदैव के लिए बनाए रखती हैं और उस घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
तो इस कारण से होती है सिर्फ बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Pinterest, Amazon