Tulsi Plant Care: सर्दियों के मौसम में आखिर क्यों सूख जाता है तुलसी का पौधा

How To Take Care Of Tulsi In Winter: तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और इसके कई औषधीय गुण भी हैं, लेकिन यदि यह पौधा सूख जाता है तो आपको कैसे इसका बचाव करना चाहिए। 

what to do with tulsi plant in winter season

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र पौधों में से एक है तुलसी का पौधा। इस पौधे के विभिन्न औषधीय गुण तो हैं ही और ये ज्योतिष में भी बहुत महत्व रखता है। इसी वजह से इस पौधे को पूजा-पाठ में सबसे प्रमुख स्थान प्राप्त है और इसकी पूजा यदि कोई विधि-विधान से करता है तो यह कई कष्टों से मुक्ति दिला सकता है।

ऐसा माना जाता है कि यदि किसी घर में यह पवित्र पौधा लगा होता है तो इसके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है और इसकी पूजा करने से घर का वातावरण सकारात्मक रहता है।

इसी वजह से इस पौधे की आरती और पूजा करने की सलाह ज्योंतिष में दी जाती है। यही नहीं इस पौधे का अचानक से सूखना भी घर के लिए एक नकारात्मक संकेत माना जाता है और यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आ सकती है।

यह तो थी ज्योतिष की बात, लेकिन अक्सर हमने देखा है कि सर्दियों में अनुकूल वातावरण न मिलने की वजह से आपका तुलसी का पौधा सूख जाता है। आइए आपको बताते हैं इसके कारणों के बारे में विस्तार से।

सर्दियों में क्यों सूख जाता है तुलसी का पौधा?

tulsi plant care in winter

अगर हम इसे ज्योतिष से न जोड़ें तो ये एक आम प्रक्रिया है कि सर्दी के मौसम में आपकी तुलसी सूख जाती है। इस प्रश्न का जवाब जानने के लिए हमने प्लांट एक्सपर्ट ब्रिजेन्द्र सिंह से बात की। उन्होंने हमें बताया की तुलसी सर्दियों में मर जाती है क्योंकि यह एक वार्षिक पौधा है जिसका जीवनकाल औसतन लगभग 1.5 साल का होता है।

आमतौर पर इसे गर्मियों के मौसम में लगाते हैं और जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती हैं और समय आगे निकलता है इस पौधे की आयु कम होने लगती है और यह सूखने लगता है। कई बार ऐसा होता है कि पौधे को लगाने के बाद यह पहली सर्दी में तो ठीक से पनपता है, लेकिन दूसरी बार जब सर्दियां आती हैं तो कमजोर होने की वजह से यह सूखकर झड़ने लगता है। ऐसे में इस पौधे की देखभाल के कुछ तरीके बताए गए हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: सर्दियों के मौसम में झड़ जाता है तुलसी का पौधा तो इस तरह करें देखभाल

तुलसी के पौधे के लिए पानी की सही मात्रा का रखें ध्यान

तुलसी के पौधे की एक पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है और कई बार हम सर्दियों में यह समझकर पानी देना बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से यह सूखने लगता है। वहीं कई बार लोग इसे पवित्र पौधा मानकर श्रद्धा के अनुसार पानी डालते हैं, पानी की अधिक मात्रा होने से इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं और यह पौधा सूखकर मर जाता है।

सर्दियों की कठोर हवा से बचाना जरूरी है

why tulsi plant dries

यदि आपने तुलसी का पौधा घर में ऐसे स्थान पर लगाया हुआ है जहां तेज हवा और शीट का प्रभाव होता है तो इस पौधे को सर्दियों के दौरान कठोर ठंडी हवा या ओस से बचाना जरूरी होता है।

यदि आप इसे ठंडी हवा और पाले से बचाने के लिए किसी ऐसे स्थान पर रखते हैं जहां धूप भी आए और सीढ़ी हवा भी न चले तो ज्यादा लाभदायक हो सकता है। इस पौधे को आप सर्दियों के मौसम में किसी झीने कपड़े से ढककर भी रख सकती हैं, जिससे हवा और बारिश के प्रभाव से यह पौधा खराब न हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Plant: तुलसी के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, आ सकता है दुर्भाग्य

तुलसी की मंजरी को हटाते रहें

यदि तुलसी के पौधे में सर्दी के मौसम में मंजरी ज्यादा निकलती हैं तो आपको इसे बीच-बीच में हटाते रहना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ज्यादा संख्या में मंजरियां पौधे का पूरा पोषण सोख लेती हैं और पौधे को पोषण न मिल पाने की वजह से यह सूखने लगता है।

कोशिश करें कि आप सर्दियों में ज्यादा मात्रा में मंजरियों को तोड़कर अलग कर दें जिससे पौधे को पूरा पोषण मिल सके और यह सूखने से बचा रहे। पौधे से निकाली गई मंजरी से आप नया पौधा बना सकती हैं।

क्या मरा हुआ तुलसी का पौधा फिर से जीवित किया जा सकता है?

can we revive dried tulsi plant

अक्सर हमारे मन में सवाल आता है कि क्या मारा हुआ तुलसी का पौधा फिर से जीवित किया जा सकता है? दरअसल इस सवाल का जवाब पूरी तरह से हां नहीं है। अगर हम इस पौधे को सूखने के बाद फिर से जीवित करना चाहते हैं तो हमें ध्यान देना चाहिए कि इस पौधे को पूरी तरह से सूखने से पहले ही इसे कड़ी धूप और तेज हवा वाले स्थान से बचाना चाहिए।

इसमें पानी की सही मात्रा से इसे बचाया जा सकता है, लेकिन यदि इसकी जड़ें और तना पूरी तरह से सूख गया है तो इसे बचा पाना मुश्किल होता है।

सर्दियों में तुलसी के पौधे को सूखें से कैसे बचाएं

  • सबसे पहले आपको यह जांचना होगा कि पौधा ठीक है या नहीं। अगर तुलसी के पौधे से पत्तियां गिर रही हैं, पत्तियां मुड़ गई हैं या पीली पड़ रही हैं तो आप इसे पुनर्जीवित कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे की सही स्थिति की जांच करें।
  • अगर यह बंद स्थान पर है तो इसे हल्की धूप में रखें। इस पौधे को कम से कम 4-6 घंटे की धूप की जरूरत होती है।
  • तुलसी के पौधे को पुनर्जीवित करने के लिए आपको नियमित रूप से छंटाई करनी चाहिए। यह पौधे के मृत हिस्सों या संक्रमित हिस्सों को हटाने में मदद करता है।
  • आप अपने तुलसी के पौधे में बीच-बीच में खाद अवश्य डालें। इससे आपके पौधे को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी क्योंकि उसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों तक पहुंच प्राप्त होगी।=

तुलसी का पौधा सर्दियों में सूखना एक आम बात है, लेकिन आप इसे यहां बताए आसान उपायों से बचा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP