शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और संकटों का नाश होता है। साथ ही, यह भी लिखा हुआ है कि हनुमान जी अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखते हैं। भारत देश में आपको कई हनुमान भक्त और हनुमान जी के मंदिर भी दिख जाएंगे, लेकिन ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें एक ऐसे गांव के बारे में बताया जहां हनुमान जी से लोग नफरत करते हैं और उस स्थान पर हनुमान जी की पूजा करना वर्जित है। आइये जानते हैं कि आखिर कहां है ये गांव और क्यों नहीं होती यहां हनुमान जी की पूजा।
किस गाव में हनुमान जी की पूजा नहीं होती है और क्यों?
उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ प्रखण्ड में जोशीमठ नीति मार्ग पर द्रोणागिरि नाम का एक गांव है। इस गांव को लेकर यह बात प्रचलित है कि यहान के लोग हनुमान जी को न तो भगवान मानते हैं और उन ही उनकी पूजा करते हैं, बल्कि यहां के लोगों में हनुमान जी के प्रति भारी नाराजगी है।
इसके पीछे का कारण है रामायण से जुड़ा वो किस्सा जब हनुमान जी लक्ष्मण जी की सहायता के लिए द्रोणागिरि पर्वत अपने हाथ में उठा लाये थे। वाल्मीकि रामायण के अनुसार, जब लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध चल रहा था, तब मेघनाद ने मायावी शक्ति से लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया था।
यह भी पढ़ें:कलयुग में कहां रहते हैं हनुमान जी? जानें किस रूप में लेंगे अवतार
इसके बाद, लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा करने के लिए हनुमान जी लंका के वैद्य के कहने पर द्रोणागिरि पहुंचे संजीवनी बूटी लेने, लेकिन सभी बूटियां एक जैसी नजर आने पर वह पूरा पर्वत ही उठा लाए थे। कहा जाता है कि जिस गांव में यह पर्वत था वह आज का द्रोणागिरि गांव ही कहलाता है।
इसी पर्वत के नाम पर गांव का नाम पड़ा था औरहनुमान जी जिस समय में इस पर्वत को उठाकर लाए थे, तब उस स्थान के लोग इस पर्वत की पूजा किया करते थे। हनुमान जी के पर्वत उठा लाने के कारण द्रोणागिरि गांव के लोगों की पूजा बंद हो गई और इसी बात से आज तक लोग नाराज हैं।
यह भी पढ़ें:क्या घर के ऊपर लगाना अच्छा होता है हनुमान जी का झंडा? पंडित जी से जानें
यही कारण है कि रामायण काल के इतने समय बाद तक भी आज कलयुग में पीढ़ी-दर-पीढ़ी द्रोणागिरि गांव में हनुमान जी की पूजा वर्जित मानी जाती है। यहां तक कि यहान लोग लाल झंडा भी नहीं लाते क्योंकि वह हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है। लोगों की नाराजगी आज भी कायम है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों