ganesh puja on hartalika teej

हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती से भी पहले किसकी पूजा होती है?

हरतालिका तीज का व्रत इस साल 26 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन शिव-शक्ति से भी पहले किसी और की पूजा की जाती है, तभी व्रत पूर्ण माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि हरतालिका तीज के दिन सबसे पहले किसी पूजा होती है और क्या है इसका महत्व।
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 18:14 IST

हरतालिका तीज का व्रत इस साल 26 अगस्त को रखा जाएगा। ऐसा माना जाता है कि जो भी सुहागिन इस दिन व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हालांकि इस पर्व से जुड़ा एक तथ्य बताते हुए वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें कहा कि शिव-शक्ति से भी पहले इस दिन किसी और की पूजा की जाती है, तभी व्रत पूर्ण माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि हरतालिका तीज के दिन सबसे पहले किसी पूजा होती है और क्या है इसका महत्व।

हरतालिका तीज के दिन सबसे पहले किसकी पूजा होती है?

हरतालिका तीज के पावन पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से भी पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। गणेश जी को 'विघ्नहर्ता' यानी सभी बाधाओं को दूर करने वाला माना जाता है इसलिए किसी भी पूजा की शुरुआत उन्हीं के आशीर्वाद से होती है ताकि वह पूजा निर्विघ्न संपन्न हो सके।

hartalika teej pr kyu hoti hai sabse pehle ganesh puja

यही करण है कि हरतालिका तीज का व्रत बिना किसी बाधा के पूरा हो जाए, इस कामना के साथ सुहागिनें सबसे पहले गणपति पूजन करती हैं।

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Puja Vidhi 2025: हरतालिका तीज के दिन इस विधि से करें शिव शंकर और माता पार्वती की पूजा, जानें मुहर्त और पूजा सामग्री की जानकारी

हरतालिका तीज के दिन गणेश जी की पूजा के क्या लाभ हैं?

हरतालिका तीज पर भगवान गणेश की पूजा करने से व्रत सफलतापूर्वक पूरा होता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं। हरतालिका तीज के दिन महिलाएं सबसे पहले गणेश जी की पूजा करके उनसे यह प्रार्थना करती हैं कि उनका व्रत और पूजा बिना किसी विघ्न के पूरे हों और उन्हें भगवान शिव एवं माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त हो सके और उनकी प्रार्थना स्वीकार हो। गणेश जी की कृपा से घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी आती है।

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Date 2025: कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

हरतालिका तीज के दिन गणेश जी की पूजा किस विधि से करें?

हरतालिका तीज के दिन गणेश जी की पूजा करने के लिए, सबसे पहले एक चौकी पर भगवान गणेश की मिट्टी की छोटी प्रतिमा स्थापित करें। फिर, उन्हें स्नान कराएं और एक साफ कपड़े से पोंछकर नए वस्त्र पहनाएं। इसके बाद, उन्हें लाल रंग का सिंदूर, मोदक, दूर्वा और फूल अर्पित करें। घी का दीपक और धूप जलाकर उनकी आरती करें। यह सरल पूजा विधि व्रत को सफलतापूर्वक पूरा करने और भगवान की कृपा पाने में सहायक होती है।

hartalika teej pr ganesh puja ka mahatva

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हरतालिका तीज के दिन किस मंत्र का जाप करें?
हरतालिका तीज के दिन 'ओम पार्वत्यै नमः ओम उमाये नमः' मंत्र का जाप करें।
हरतालिका तीज के दिन क्या दान करें?
हरतालिका तीज के दिन चावल, आटा, नमक व वस्त्र आदि का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;