herzindagi
interesting facts of jijibai temple bhopal

आखिर क्यों एमपी के इस मंदिर में देवी मां को चढ़ाए जाते हैं जूते-चप्पल?

भारत को मंदिरों का गढ़ माना जाता है। भारत के कण-कण में कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो न सिर्फ प्राचीन हैं बल्कि रहस्यमयी और अजीबो-गरीब भी हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-04, 17:10 IST

भारत को मंदिरों का गढ़ माना जाता है। भारत के कण-कण में कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो न सिर्फ प्राचीन हैं बल्कि रहस्यमयी और अजीबो-गरीब भी हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिषाचार्य राधाकंत वत्स द्वारा बताये गए एक मंदिर के बारे में जानकारी देंगे, जहां देवी मां को प्रसाद के रूप में जूते-चप्पल चढ़ाए जाते हैं। आइये जानते हैं इस अनोखे मंदिर के बारे में विस्तार से।

किस मंदिर में प्रसाद में चढ़ाए जाते हैं जूते-चप्पल?

  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र की पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है मां सिद्धिदात्री का एक अनोखा मंदिर जिसे जीजाबाई मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। 

jijibai mandir mein kyu chadhaye jate hain chappal jute

  • इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में देवी मां की पूजा एक माता की तरह नहीं बल्कि एक बेटी के रूप में की जाती है। एक बेटी के रूप में सेवा होती है। 

यह भी पढ़ें: इस स्थान पर गिरा था मां सती का कपाल, दर्शन मात्र से दूर होते हैं सभी रोग

  • इसके अलावा, एक ओर विशेषता यह भी है कि यहां भक्त देवी मां को प्रसाद के रूप में नई-नई चप्पले चढ़ाते हैं। यहां तक कि विदेशों से भी लोग नए जूते भेजते हैं। 

  • ऐसा करने के पीछे भक्तों की मान्यता है कि यह एक प्रकार से समर्पण और भक्ति का प्रतीक है। चप्पल-जूते सांसारिक चीजों के प्रति मोह को त्याग देने के समान है। 

यह भी पढ़ें: इस मंदिर में शिवलिंग के अंदर से निकलता है दूध, जानें क्या है मान्यता

यह विडियो भी देखें

  • जूते-चप्पल चढ़ाने से यह दिखाया जाता है कि व्यक्ति ने अपनी आंतरिक बुराइयों और माया को त्याग दिया है और पूरी श्रद्धा से देवी मां की शरण में जा चुका है। 

jijibai mandir mein cappal jute chadhane ka kya hai mahatva

  • इसके अलावा, लोक मान्यता यह भी कहती है कि मां सिद्धिदात्री को जूते-चप्पल चढ़ाने से लोगों की हर छोटी-बड़ी समस्याएं और बाधाएं दूर हो जाती हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों मध्यप्रदेश के इस मंदिर में देवी मां को चढ़ाए जाते हैं जूते और क्या है इससे जुड़ी पौराणिक कथा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।