महिलाओं को डायमंड पहनने का काफी शौक होता है। सभी महिलाएं रोजाना के जीवन में भी अंगूठी या चैन तो पहनती ही हैं। ऐसे में अगर वह डायमंड हो तो महिलाएं उसे काफी शोक से पहनती है। अगर बात हम टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की करें तो वह कभी भी डायमंड नहीं पहनती हैं।
अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक लेने वाले थे तलाक
खैर बता दें कि रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला से काफी ज्यादा प्यार करती है लेकिन बिग बॉस के एक सीजन में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने एक दूसरे से अलग होने की बात कही थी। जिसके बाद उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज हो गए थे लेकिन कपल ने इस बात का खुलासा किया कि वह अब अपने रिश्ते को लेकर काम कर रहे है।
अभिनव के कारण नहीं पहनती डायमंड
रुबीना दिलैक से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो डायमंड क्यों नहीं पहनती हैं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस अपने पति यानी अभिनव शुक्ला का नाम लिया था। चलिए जानते है एक्ट्रेस ने आगे क्या कहा था।
इसे भी पढ़ें:ट्रेडिशनल ड्रेस में गॉर्जियस दिखने के लिए रुबीना दिलैक से लें इंस्पिरेशन
अभिनव शुक्ला का डायमंड को लेकर अलग नजरिया है
रुबीना कहती है कि उनके पति अभिनव शुक्ला का डायमंड को लेकर एक अलग नजरिया है। अभिनव हीरे को ब्लड डायमंड मानते हैं जिसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत लगती है। ऐसे में उनके पति को डायमंड नहीं पसंद है।
इसे भी पढ़ें:रुबीना दिलैक की तरह शिरोधारा का मजा लें और पाएं ये अद्भुत फायदे
इंगेजमेंट रिंग तक नहीं पहनती
रुबीना आगे कहती है कि यही वजह है जिसके कारण मैं डायमंड की बनी हुई अपनी इंगेजमेंट रिंग तक नहीं पहनती हूं। बता दें कि हर चीज को लेकर अभिनव शुक्ला का नजरिया एकदम अलग है।
टीवी से बिग बॉस तक का सफर ऐसे किया तय
रुबीना की बात करें तो अपने करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने छोटी बहू सीरियल से शुरू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। बता दें बीते साल रुबीना बिग बॉस की भी विनर रह चुकी है। बिग बॉस में उनके साथ उनके पति भी थे। दोनो को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों