ट्रेडिशनल ड्रेस में गॉर्जियस दिखने के लिए रुबीना दिलैक से लें इंस्पिरेशन

अगर आप एथनिक आउटफिट में फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के इन लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-19, 19:47 IST
how to carry traditional outfit

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भला कौन नहीं जानता है। रुबीना टीवी सीरियल्स का एक जाना माना नाम हैं। वह अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहा करती हैं। वैसे तो रुबीना ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट कैरी करती है, लेकिन उनके ट्रेडिशनल आउटफिट का कलेक्शन काफी यूनिक है। जिसे पहनकर वह बहुत स्टनिंग नजर आती हैं।

पर्पल साड़ी

rubina purple saree look

रुबीना पर्पल कलर की साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ऐसे में आप रुबीना के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। रुबीना ने लाइट पर्पल नेट साड़ी कैरी की है। साड़ी के साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक को निखार रहा है। ज्वेलरी में उन्‍होंने सिल्वर कलर के हैवी इयररिंग्स स्टाइल किए हैं। साथ ही रुबीना ने मेकअप में लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई है, और बालों को खुला रखा है।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

floral saree look

फ्लोरल प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है। ऐसे में आप भी रुबीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। रूबीना ने इस फोटो में व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी कैरी की है। जिसके साथ रुबीना ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। हेयर स्टाइल में उन्होंने बालों को स्ट्रेट रखा है। इस लुक में रूबीना ने न्‍यूड मेकअप किया है। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Karwa Chauth Traditional Dresses: इस करवा चौथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

पर्पल लहंगा

how to carry purple lehnga in traditional look

अगर आप किसी शादी में जाने के लिए ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो आपको रुबीना का यह पर्पल लहंगा लुक जरूर ट्राई करना चाहिए। रुबीना ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए लाइट ऑरेंज शिफॉन दुप्‍पटा कैरी किया है। ज्वेलरी में उन्‍होंने सिल्वर कलर के झुमके स्टाइल किए हैं। साथ ही रुबीना ने लाइट मेकअप किया है, और हेयर स्टाइल में मैसी ब्रेड बनाई है।

इसे भी पढ़ें : स्टाइलिंग करने के ये तरीके कंप्लीट करेंगे आपका ट्रेडिशनल लुक, देखें तस्वीरें

फ्लोरल पिंक सूट

rubina floral suit design

रुबीना इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। आप आसानी से रुबीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल सूट पहना है, जिसके साथ बालों को खुला रखा है। ज्वेलरी में रूबीना ने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं।

व्हाइट अनारकली सूट विद येलो दुपट्टा

white anarkali suit for ladies

इस लुक में रूबीना ने व्हाइट अनारकली सूट के साथ येलो दुपट्टा कैरी किया है। ज्वेलरी में उन्होंने व्हाइट कलर की हैवी ईयररिंग्स स्टाइल किए हैं। साथ ही बालों में ब्रेड बनाई है। ये बहुत सिंपल लुक है। आप भी रुबीना के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

pic credit : instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP