herzindagi
Smartphone Slow Charging

क्या आप जानते हैं Smartphone चार्ज करने का सही तरीका, जानें क्यों होता है स्लो चार्ज

Smartphone Fast Charging Tricks: कुछ वक्त इस्तेमाल करने के बाद ही फोन का चार्जिंग प्रोसेस बहुत ही स्लो हो जाता है। ऐसे में समझ ही नहीं आता करें, तो क्या करें? अगर आपका फोन भी अब स्लो चार्ज होता है, तो आइए आपको बतातें हैं, इसके पीछे के कारण और ठीक करने की ट्रिक्स... 
Editorial
Updated:- 2025-01-21, 16:13 IST

Smartphone Slow Charging: स्मार्टफोन जब तक नया होता है, तब तक उसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहती है, लेकिन धीरे-धीरे वो काफी स्लो हो जाता है। स्मार्टफोन आज सभी की जरूरत बन चुकी है। एक छोटे से फोन में हमारी हर चीज मौजूद है या यूं कहें कि हमारा हर मुश्किल का समाधान इस छोटे से गैजेट में ही है। इसके बिना के अंदर रहना भी अब मुश्किल हो चुका है। ऐसे में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है, जिस वजह से इसकी बैटरी बार-बार डाउन हो जाती है और इसे बार-बार चार्ज भी करना पड़ता है। 

कई बार तो घंटों फोन को चार्ज में लगाने के बाद भी वो चार्ज ही नहीं होता। उसकी बैटरी डाउन ही नजर आती है। बहुत बार तो चार्ज काफी स्लो होता है। जैसे-जैसे चार्जर और फोन पुराने होते हैं, सभी लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। इससे आपके कई काम भी खराब हो सकते हैं। अगर आपका फोन भी स्लो चार्ज हो रहा है, तो आज हम आपको फोन चार्जिंग का सही तरीका बताएंगे। आइए जानें, फोन स्लो चार्ज क्यों होता है? फोन को जल्दी कैसे चार्ज करें?

यह भी देखें- Phone Tips: इन 4 अमेजिंग ट्रिक से दूर करें फोन में धीमी चार्जिंग की समस्या

देरी से क्यों चार्ज होता है स्मार्टफोन?

Why does smartphone charge late

  1. यदि आपका फोन देर से चार्ज होता है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें से एक कारण चार्जिंग केबल का खराब होना है। मुड़ने और खिंचाव की वजह से चार्जिंग केबल की अंदर की वायर्स टूट जाती हैं। इसकी वजह से भी चार्ज स्लो होता है। 
  2. वहीं, अगर आपका चार्जर बहुत ज्यादा पुराना हो चुका है और उसके वॉट आउटपुट कम हैं, तो इस वजह से भी फोन धीरे-धीरे चार्ज होता है। हर फोन की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग पावर वाले एडेप्टर की जरूरत होती है। 
  3. अगर आपके चार्जिंग पोर्ट में किसी तरह की गंदगी या धूल-मिट्टी जम गई है, तो इससे भी फोन की चार्जिंग पावर स्लो हो जाती है। इससे कनेक्शन तो खराब होता ही है, साथ ही चार्जिंग प्रोसेस भी प्रभावित होता है। 
  4. अगर फोन चार्ज करते हुए बैकग्राउंड ऐप्स काम करते हैं, तो इससे भी चार्जिंग का प्रोसेस स्लो हो सकता है। 
  5. फोन और उसकी बैटरी एक वक्त पर पुरानी हो जाती है। ऐसे में ज्यादा पुरानी बैटरी होने पर भी फोन की चार्जिंग स्लो होने लगती है। 

यह विडियो भी देखें

स्मार्टफोन चार्ज करने का सही तरीका

Right way to charge smartphone

  • फोन चार्ज करने के लिए आपको हमेशा ही ब्रांड के ओरिजनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करना चाहिए। नकली चार्जर और केबल आपके फोन को वक्त से पहले खराब कर सकते हैं। 
  • फोन के चार्जिंग पोर्ट को हमेशा साफ रखें। इसके लिए पोर्ट को ब्रश या पिन की मदद से सावधानी के साथ क्लीन करें। ध्यान रहे चार्जिंग पोर्ट में धूल मिट्टी ना हो। 
  • फोन को चार्ज करते हुए हमेशा बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर दें। साथ ही बैटरी सेवर मोड को भी ऑन कर लें। 
  • फोन चार्ज करते हुए कभी भी उसका इस्तेमाल ना करें। चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करने से बैटरी तेजी से खत्म होती है। 
  • आपके फोन की बैटरी अगर ज्यादा पुरानी है, तो उसे रिप्लेस करें। 

यह भी देखें- Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।