bathroom me phone lejane ke nuksan vastu

क्या बाथरूम में फोन ले जाने से सच में Rahu खराब होता है? एस्‍ट्रोलॉजर से जानें

बाथरूम में फोन लेकर जाने की आदत को ज्योतिष में राहु को अशांत करने वाली माना जाता है। जानें क्यों एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस. कुमार इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में चेतावनी देते हैं और यह आदत मानसिक ऊर्जा व जीवन की स्थिरता को कैसे प्रभावित कर सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 15:08 IST

क्‍या आपको भी बाथरूम में फोन लेकर जाने की आदत है? अगर आपका उत्तर 'हां' है, तो यह जानना जरूरी है कि ज्योतिष के अनुसार यह आदत केवल आपकी लाइफस्टाइल पर ही नहीं, बल्कि आपके ग्रहों, खासकर राहु पर भी प्रभाव डालती है। माना जाता है कि बाथरूम जैसी जगह पर मोबाइल फोन ले जाना राहु को अशांत करता है, जिससे व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता, फोकस, मानसिक ऊर्जा और जीवन में स्थिरता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

इसी विषय पर एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस. कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। वह NumroVani के संस्थापक एवं प्रसिद्ध वैदिक और नाड़ी ज्योतिषाचार्य हैं। उनका शोध-आधारित दृष्टिकोण उन्हें सामान्य ज्योतिषियों से अलग बनाता है। उन्होंने IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए हैं और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उनके अनुसार, आधुनिक आदतों का ग्रहों पर सूक्ष्म, लेकिन गहरा प्रभाव पड़ता है और बाथरूम में फोन ले जाना उनमें से एक है।

बाथरूम और ऊर्जा का संबंध

वैदिक शास्त्रों में बाथरूम को तामसिक और अशुद्ध स्थान माना गया है। यह वह जगह है जहां नकारात्मक ऊर्जा ज्‍यादा होती है, क्योंकि यहां शरीर की गंदगी और भारी ऊर्जा निकलती है। जब आप ऐसे स्थान में फोन लेकर जाते हैं, जो ज्ञान, सूचना और मानसिक ऊर्जा से जुड़ा उपकरण है, तब माना जाता है कि वह भी उसी नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित होता है। इसलिए, यह सिर्फ साफ-सफाई का नहीं, ऊर्जा का भी मामला है।

Why astrologers say phone in bathroom affects Rahu

राहु और मानसिक ऊर्जा का संबंध

राहु मन का विचलन, भ्रम, और डिजिटल माध्यमों से जुड़ी ऊर्जा का कारक ग्रह है। इसे आप आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि राहु इंटरनेट, सोशल मीडिया, स्क्रीन, आभासी जगत और सूचना-व्यसन का प्रतीक है। जब कोई व्यक्ति बाथरूम जैसे तामसिक स्थान में मोबाइल लेकर जाता है और वहां समय बिताता है, तब वह दो विरोधी ऊर्जाओं का मिश्रण बनाता है:

यह मिश्रण राहु के तत्व को असंतुलित कर देता है। परिणामस्वरूप मन में भ्रम, चिंता, नकारात्मक विचार, अनावश्यक चिंता, विलंब करने की आदत और ध्यान भटकने जैसी प्रवृत्तियां बढ़ती हैं। यह आदत धीरे-धीरे व्यक्ति को निर्णयहीन, प्रतिक्रियाशील और बेचैन बना सकती है, जो राहु के दूषित प्रभाव का स्पष्ट संकेत है।

बाथरूम में फोन लेकर जाने के अन्‍य नुकसान 

अगर ज्योतिष को थोड़ी देर के लिए भूल भी जाएं, तो भी यह आदत शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
ज्‍यादा देर तक कमोड पर बैठना डाइजेशन पर बुरा असर डालता है।

  • फोन पर गंदगी, बैक्टीरिया और नमी जमा होती है।
  • दिमाग लगातार स्क्रीन और टॉयलेट एनर्जी के बीच उलझा रहता है।
  • टालमटोल और स्क्रीन-एडिक्शन बढ़ता है।

इसे जरूर पढ़ें: राहु के इस रत्न से बनने लगते हैं बिगड़े काम, जानें महत्व और लाभ

जब शरीर और मन असंतुलित होते हैं, तो राहु की ऊर्जा स्वतः असंतुलित होती है, क्योंकि राहु का सीधा संबंध तंत्रिका तंत्र, मन और व्यवहार से है। इस प्रकार, आधुनिक विज्ञान भी इस बात को अप्रत्यक्ष रूप से मानता है कि यह आदत जीवन की गुणवत्ता को कम करती है।

Astrological reasons to avoid phone in toilet

राहू को शांत करने के उपाय 

शास्त्र कहते हैं कि बाथरूम सिर्फ शरीर को साफ करने की जगह है, ध्यान, सोच, पढ़ाई या मोबाइल पर समय बिताने की जगह नहीं। यदि व्यक्ति इस अनुशासन का पालन करता है और फोन को बाथरूम से दूर रखता है, तो मानसिक स्पष्टता, निर्णय लेने की क्षमता और विचारों में स्थिरता बढ़ती है।

क्या करें?

  • बाथरूम में फोन ले जाना बंद करें।
  • टॉयलेट टाइम कम रखें।
  • सुबह 10–15 मिनट डिजिटल-फ्री शुरुआत करें।
  • राहु को शांत करने के लिए ध्यान, प्राणायाम और साफ दिनचर्या अपनाएं।
  • इससे मन शांत होता है, फोकस बढ़ता है, राहु की ऊर्जा स्थिर होती है और जीवन में स्पष्टता आती है।

इसे जरूर पढ़ें: तनाव पैदा करता है राहु, जानें इसे मजबूत करने के सरल ज्योतिष उपाय

अगर आपको भी बाथरूम पर फोन लेकर जाते हैं, तो राहु को खराब होने से बचाने के लिए अपनी इस आदत को आज ही छोड़ दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;