Why Do Lollipop Sticks Have A Hole: 90 के दौर में संतरे की टॉफियां, चूरन, लेमनचूस और न जाने क्या-क्या जिसे देख आज भी वह बचपना याद आ जाता है और दोबारा से वहीं पल जीने का मन करता है। इन सब के अलावा एक चीज और है, जिसे देख आज भी वो दौर याद आता है वह है- रंग-बिरंगी लॉलीपॉप। बचपन का वो दौर जब 1 रुपये मिलते ही हम सीधा दुकान पर लॉलीपॉप लेने भाग जाया करते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि आपने कभी इसे नहीं खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि लॉलीपॉप में लगी स्टिक के ऊपर एक छेद हुआ करता था, जो आज भी मिलने वाली कैंडी लॉलीपॉप में भी सेम उसी जगह है। अब ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर इस स्टिक के ऊपर छेद क्यों बना होता है। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- बेकार नहीं बड़े काम का है नेल कटर के नीचे बना छोटा छेद? अधिकतर लोग नहीं जानते ये फैक्ट
यह विडियो भी देखें
लॉलीपॉप की स्टिक के खोखली होने के पीछे का मुख्य कारण इसकी मैन्युफैक्चरिंग है। बता दें कि लॉलीपॉप बनाते समय लिक्विड को स्टिक के खोखले हिस्से में भी पिघलाकर डालते हैं ताकी कैंडी अगर स्टिक पर न चिपके तो उसके सहारे टिकी रहे और लॉलीपॉप न गिरे।
इसे भी पढ़ें- नेल कटर में क्यों लगे होते हैं 2 चाकू? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका सही इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।