herzindagi
image

Lollipop Stick के ऊपर क्यों बना होता है होल? जानें

Lollipop Stick Fact: वो 90 का दशक जब स्कूल जाने और आने पर मम्मी से एक रुपये की मिलने वाली लॉलीपॉप दिलाने की डिमांड करते थे। जैसे मां या पापा इसे दिलाते थे हमारी खुशी का ठिकाना ही नहीं होता है। आज हम आपको लॉलीपॉप की स्टिक से जुड़ा ऐसा फैक्ट बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही हम में से किसी को पता होगा।
Editorial
Updated:- 2025-02-01, 19:46 IST

Why Do Lollipop Sticks Have A Hole: 90 के दौर में संतरे की टॉफियां, चूरन, लेमनचूस और न जाने क्या-क्या जिसे देख आज भी वह बचपना याद आ जाता है और दोबारा से वहीं पल जीने का मन करता है। इन सब के अलावा एक चीज और है, जिसे देख आज भी वो दौर याद आता है वह है- रंग-बिरंगी लॉलीपॉप। बचपन का वो दौर जब 1 रुपये मिलते ही हम सीधा दुकान पर लॉलीपॉप लेने भाग जाया करते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि आपने कभी इसे नहीं खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि लॉलीपॉप में लगी स्टिक के ऊपर एक छेद हुआ करता था, जो आज भी मिलने वाली कैंडी लॉलीपॉप में भी सेम उसी जगह है। अब ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर इस स्टिक के ऊपर छेद क्यों बना होता है। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टिक के ऊपर क्यों बनाया जाता है छेद?

Lollipop with hole in the middle

  • लॉलीपॉप की स्टिक पर होल बनाने के पीछे का कारण बहुत महत्वपूर्ण है। इस होल का काम लॉलीपॉप कैंडी और स्टिक के बीच टाइट और फिक्स कनेक्शन बनाना होता है। बता दें कि जब लॉलीपॉप को स्टिक में डाला जाता है, तो यह छेद डिसाइड करता है कि स्टिक और कैंडी के बीच अच्छी पकड़ बनी है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- बेकार नहीं बड़े काम का है नेल कटर के नीचे बना छोटा छेद? अधिकतर लोग नहीं जानते ये फैक्ट

  • इस होल से स्टिक और लॉलीपॉप लिक्विड के अलग होने का खतरा कम हो जाता है, खासकर तब जब बच्चे उसे खा रहे होते हैं। इसके अलावा, यह होल लॉलीपॉप के बनाने और पैकिंग प्रक्रिया को बेहतर बनाता है।
  • यह छेद एयर फ्लो को नियमित बनाए रखने में मदद करता है, जिससे लॉलीपॉप की फ्रेशनेस बनी रहे। जिससे लॉलीपॉप लंबे समय तक खराब न हो। इसके अलावा, जब लॉलीपॉप को बनाया जाता है तो यह होल प्रेशर को कंट्रोल करता है, जिससे कैंडी के टूटने की संभावना कम हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

लॉलीपॉप की स्टिक क्यों होती है खोखली?

Why is there a hole on top of the lollipop stick but

लॉलीपॉप की स्टिक के खोखली होने के पीछे का मुख्य कारण इसकी मैन्युफैक्चरिंग है। बता दें कि लॉलीपॉप बनाते समय लिक्विड को स्टिक के खोखले हिस्से में भी पिघलाकर डालते हैं ताकी कैंडी अगर स्टिक पर न चिपके तो उसके सहारे टिकी रहे और लॉलीपॉप न गिरे।

इसे भी पढ़ें- नेल कटर में क्यों लगे होते हैं 2 चाकू? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका सही इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।