Why is there a knife in a nail cutter: पर्सनल केयर और हाइजीन बहुत ही जरूरी है। अगर आपके नाखून साफ ना हो, तो इससे सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में नाखून काटने के लिए अपने साथ एक छोटा सा नेट कटर, तो रखना ही चाहिए। आजकल हर कोई अपनी जेब या बैग में नेल कटल रखता है। पहले से समय में नाखून काटने के लिए ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब बाजार में कई तरह के नेल कटर मिलने लगे हैं। नेल कटर से नाखून काटना काफी आसान होता है। आजकल बाजार में मिलने वाले इन नेल कटर्स को आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं।
बाजार में मिलने वाले नेल कटर को अगर आपने गौर से देखा है, तो आपको पता होगा, उसमें नाखून काटने वाले हिस्से के साथ-साथ 2 यूनिक से चाकू भी लगे होते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये चाकू किस काम आते हैं? अगर आप नेल क्लिपर में लगे चाकूओं के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते, तो इसके यूज के बारे में जानकर आप पक्का शॉक होने वाले हैं। आइए जानें, नेल क्लिपर में लगे चाकू किस काम आते हैं?
यह भी देखें- बेकार नहीं बड़े काम का है नेल कटर के नीचे बना छोटा छेद? अधिकतर लोग नहीं जानते ये फैक्टनेल कटर में लगे चाकूओं का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। ऐसे तो इसे कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल आप किसी चीज को काटने के लिए कर सकते हैं। ये साइज में काफी छोटे होते हैं, तो इसे किसी भी जगह कैरी करना भी काफी आसान हो जाता है।
अगर आप कोई छोटा-मोटा ड्रिलिंग का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आप नेट कटर के चाकूओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको इसका सही इस्तेमाल पता होना चाहिए। इसकी मदद से आप किसी जगह पर लगी कील को भी उखाड़ सकते हैं। इसकी शेप को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
अक्सर कांच की बोतलों पर लगे सील वाले ढक्कन खोलना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप घर से बाहर हैं, तो आपके पास कोई ऐसी चीज नहीं होती, जिससे आप ढक्कन खोल सकें। ऐसे में नेट कटर में लगे ये चाकू बोतलों के ढक्कन खोलने के काम आ सकते हैं।
अगर आप बाहर हैं और आप कुछ फल काटकर खाना चाहते हैं या किसी चीज को कट करना चाहते हैं, तो भी आप इस नेल कटर में लगे चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।
इसके अलावा कर्व शेप वाले चाकू का इस्तेमाल आप नाखूनों के अंदर फंसी गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसे आप अपनी ट्रिप पर ले जा सकते हैं। इस दौरान ये आपके कई काम आसान कर देगा।
यह भी देखें- मच्छर कॉइल लगाने से लेकर नट बोल्ट खोलने तक, नेल कटर के ये अनोखे इस्तेमाल कर देंगे हैरानइस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।