herzindagi
SIGNIFICANCE OF GAJRA FOR MARRIED WOMEN

Importance Of Gajra: क्यों गजरे के बिना अधूरा होता है सोलह श्रृंगार?

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गजरे के बिना सोलह श्रृंगार क्यों अधूरा माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 18:10 IST

सोलह श्रृंगार के बारे में हिन्दू ग्रंथों में भी बताया गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार शादी करने के बाद महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए क्योंकि इसका एक विशेष महत्व होता है। आपको बता दें कि सोलह श्रृंगार में बालों में गजरा लगाने का भी बहुत अधिक महत्व होता है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है। इस लेख में हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे।

सोलह श्रृंगार क्यों किया जाता है?

gajra importance for women

आपको बता दें कि सोलह श्रृंगार करने से महिलाओं खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। इसके बारे में कई वेदों में भी बताया गया है। आपको बता दें कि सोलह श्रृंगार के बारे में ऋग्वेद में यह बताया गया है कि इससे महिलाओं की खूबसूरती के साथ-साथ भाग्य में तरक्की की राह को भी खोलता है।

सोलह श्रृंगार में कई सारी चीजें होती हैं। एक शादीशुदा महिला के लिए सिर से लेकर पैरों तक सजने की चीजें होती हैं। इसमें सिंदूर, काजल, मांग टीका,कमरबंद, बाजूबंद, अंगूठी, मंगलसूत्र, नाक में पहनने वाली नथ, लाल बिंदी, गजरा, चूड़ियां, बिछिया, पायल और लाल जोड़ा भी शामिल होता है।

आपको बता दें कि हिंदू धर्म के अनुसार एक औरत को घर की लक्ष्मी के रूप में माना जाता है। ऐसे में घर में समृद्धि को बनाए रखने के लिए ये सोलह श्रृंगार उस स्त्री की मदद करते हैं इसलिए सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों बेहद खास होते हैं दुल्हन के लिए सोलह श्रृंगार?

गजरे के बिना क्यों अधूरा होता है सोलह श्रृंगार?

सबसे पहले आपको बता दें कि हमारे देश में साउथ इंडिया में रहने वाली ज्यादातर महिलाएं रोजाना अपने बालों में गजरा लगाती हैं। इसके अलावा कई राज्यों में शादी के समय लड़कियां अपने बालों में गजरा लगाने की परंपरा को मानती हैं।

बालों में गजरा लगाने के कई कारण होते हैं इनमें से एक कारण होता है कि फूलों को बहुत पवित्र माना जाता हैं और पूजा के समय हिंदू धर्म में लोग भगवान पर फूल चढ़ाते हैं। मान्यताओं के अनुसार फूलों को बालों में लगाने से समृद्धि आती है और घर में सुख भी आता है।

इसे भी पढ़ें: गजरे को बनाना है हेयरस्टाइल का हिस्सा, इन आईडियाज की लें मदद

इसके साथ-साथ बालों में से सुगंध भी आती है जिसका एक महत्व यह भी होता है कि बालों में गजरा लगाने से बाल पूरी तरह से व्यवस्थित होते हैं। साथ ही इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। आपको बता दें कि विवाहित महिलाओं को मां लक्ष्मी के समान माना जाता है और उन्हें फूल अर्पित किए जाते हैं इसलिए भी गजरा लगाने का विशेष महत्व होता है।

इन सभी कारणों की वजह से गजरा लगाना बहुत शुभ माना जाता है और इसका विशेष महत्व होता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।