Should I Keep Gajra in Fridge: तीज-त्योहार के मौके पर महिलाएं सजना खूब पसंद करती हैं। भारतीय परंपरा में सदियों से ही महिलाएं बालों के सजाने के लिए गजरा पहनती हैं। बालों में ताजे फूलों का गजरा बहुत ही खूबसूरत लगता है। मोगरा के फूलों से बनने वाला गजरा देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके साथ ही इसकी खुशबू भी बहुत ही अच्छी होती है। इसके फूल कुछ ही घंटों में मुरझाने लगते हैं।
गर्मियों के दिनों में गजरा बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है। अगर आप इसे किसी तरह से फ्रेश रख पाएं, तो कई बार यूज कर सकती हैं। अगर आप भी अपने खूबसूरत और खुशबूदार गजरे को फ्रेश रखना चाहती हैं, तो आप इसे कई तरीकों से स्टोर करके कई दिनों तक ताजा रख पाएंगी। आइए जानें, फूलों वाले गजरे को ताजा कैसे रखें?
यह भी देखें- Importance Of Gajra: क्यों गजरे के बिना अधूरा होता है सोलह श्रृंगार?
अगर आप गजरे को सूती के कपड़े में लपेटकर रखेंगे और उस पर दिन में कई बार ठंडा पानी स्प्रे करेंगे, तो वो काफी दिनों तक ताजा बना रहेगा। दुकानवाले भी इसी ट्रिक से गजरे को फ्रेश रखते हैं। इस तरीके से आपका गजरा काफी खिला-खिला रहेगा।
ऐसे तो फ्रिज में फूलों को काफी दिनों तक फ्रेश रखा जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको सही ट्रिक पता होनी चाहिए। गजरे को एक सूखे हुए कॉटन के कपड़े में लपेटकर फ्रिज के वेजिटेबल सेक्शन में स्टोर करें। इसे फ्रिजर में बिल्कुल ना रखें। फ्रिजर में फूल गल सकते हैं। इस तरीके से तो कई दिनों तक गजरे की महक भी बनी रहेगी।
गजरे को ताजा रखने के लिए आप मोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्की गरम मोम में गजरा को डुबोकर निकालें और इसे ठंडा कर लें। इसके लिए ट्रांस्पेरेंट मोम ही यूज करें। इससे गजरे में लगे फूल मुरझाएंगे नहीं और जस के तस बने रहेंगे।
गजरे के फूलों को ताजा रखने के लिए उसे आप बर्फ के पास भी रख सकते हैं। ध्यान रहे कि फूलों को सीधे बर्फ पर नहीं रखना। इससे गजर बहुत जल्दी गल जाएगा। बर्फ के ऊपर एक थाली रखें और इसमें आप गजरे को सूती कपड़े से ढककर रख सकते हैं। इससे गजरा काफी खिला-खिला रहेगा।
यह भी देखें- Gajra Hair Styles: गजरे को इन अलग-अलग तरीकों से भी बालों पर कर सकते हैं स्टाइल, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।