ट्रक के टायरों के पास क्यों लटकते हैं रबर ट्यूब? जवाब जानकर चौंक जाएंगी आप

आपने अक्सर ट्रकों के टायरों के पास रबर ट्यूब लटके हुए देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? असल में, यह कोई स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक बेहद काम का जुगाड़ है। इनका जवाब जानकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे।
why do rubber tubes hang near truck tyres

आपने अक्सर सड़कों पर बड़े-बड़े ट्रकों को दौड़ते हुए देखा होगा। ये भारी-भरकम वाहन देश के एक कोने से दूसरे कोने तक सामान पहुंचाने का काम करते हैं और इनकी मजबूती ही इनकी पहचान होती है। पर, क्या आपने कभी गौर किया है कि कई ट्रकों के पिछले टायरों के पास कुछ रबर के बड़े-बड़े ट्यूब या पाइप लटकते हुए क्यों दिखाई देते हैं? पहली नजर में कई लोगों को यह सिर्फ एक साधारण या टूटा हुआ हिस्सा लगता है, लेकिन आपको बता दें कि यह ट्यूब भी किसी कारण से लगा होता है। दरअसल, इसका बेहद खास और महत्वपूर्ण काम होता है। यह सिर्फ सजावट के लिए नहीं होता है और न ही किसी गलती से वहां लटका होता है। आपमें से कई लोग शायद इस बारे में नहीं जानते होंगे और इसका जवाब जानकर आप वाकई चौंक सकते हैं। यह रबर ट्यूब ट्रकों की सुरक्षा और स्थिरता से जुड़ा एक अहम हिस्सा है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। तो आइए जानते हैं कि क्या है इस रहस्यमय रबर ट्यूब का असली काम और यह कैसे बड़े हादसों को टालने में मदद करता है।

ट्रक के टायरों के पास क्यों लटके होते हैं रबर ट्यूब?

ट्रक के टायरों के पास लटके ये रबर ट्यूब्स दरअसल पुराने या खराब हो चुके इनर ट्यूब्स होते हैं। इन्हें जानबूझकर वहां लटकाया जाता है, ताकि इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल किया जा सके। ट्रकों को अक्सर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और वे कई बार ऐसे इलाकों से गुजरते हैं, जहां टायर पंचर होने या हवा कम होने पर तुरंत मैकेनिक मिलना मुश्किल होता है। इसका इस्तेमाल खासतौर पर उन परिस्थितियों में किया जाता है जब ट्रक को अतिरिक्त ग्रिप और संतुलन की जरूरत होती है।

truck rubber tube fact

यह अभ्यास ट्रकों में एक आम चलन है, खासकर उन देशों में जहां लंबी यात्राओं के दौरान सड़क किनारे सेवाओं की उपलब्धता कम होती है। यह दिखाता है कि कैसे ड्राइवर अपनी सुरक्षा और ट्रक के संचालन के लिए व्यवहारिक और लागत प्रभावी समाधान निकालते हैं। हालांकि यह एक स्थायी समाधान नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से उन्हें मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में मदद करता है। इस रबर ट्यूब के अनेक इस्तेमाल आगे देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कुछ देशों में दाईं पर भारतीय गड़ियों में बाईं तरफ क्यों होती है ड्राइविंग सीट? जानिए

पंचर या हवा कम होने पर आपातकालीन उपयोग के रूप में

ट्रक के टायर बहुत बड़े और महंगे होते हैं। इनमें अक्सर पंचर की समस्या या हवा कम होने की दिक्कत आ सकती है, खासकर जब ट्रक भारी लोड लेकर चल रहा हो। ऐसी स्थिति में, ये लटके हुए रबर ट्यूब्स बड़े काम आते हैं।

rubber tube near wheel

अस्थायी मरम्मत- यदि ट्रक का टायर पंचर हो जाता है या उसमें से धीरे-धीरे हवा निकल रही है और आसपास कोई पंचर की दुकान नहीं है, तो ड्राइवर इन रबर ट्यूब्स का उपयोग करके एक अस्थायी समाधान निकाल सकते हैं। वे इस ट्यूब को पंचर वाले टायर के अंदर डाल सकते हैं, जिससे टायर में कुछ हद तक दबाव बना रहता है और ट्रक को नजदीकी वर्कशॉप तक पहुंचाया जा सके। यह एक तरह से जुगाड़ है, जो ड्राइवर को बीच रास्ते में फंसने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें-हिमालय पर्वत के ऊपर से क्यों नहीं उड़ाए जाते हैं विमान? जानिए इसके पीछे की वजह

हवा भरने में सहायक- कई बार टायर में बहुत कम हवा होती है और उसे फुलाने में दिक्कत आती है। इस स्थिति में भी इस ट्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि हवा को सही तरीके से टायर के अंदर पहुंचाया जा सके।

टायर को सहारा देना- कुछ मामलों में, अगर टायर बहुत अधिक डैमेज हो जाता है, तो यह ट्यूब टायर को कुछ हद तक सहारा देने में मदद कर सकता है, जिससे ट्रक को धीमी गति से आगे बढ़ाया जा सके।

इसे भी पढ़ें-रात के अंधेरे में क्यों चमकती हैं जानवरों की आंखें?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP