सुनार की दुकान पर सोना-चांदी गुलाबी कागज में लपेटकर क्यों दी जाती है?

सुनार की दुकान पर सोना-चांदी को गुलाबी कागज में क्यों लपेटा जाता है? गुलाबी कागज में सोना-चांदी लपेटने का क्या फायदा है? क्या गुलाबी कागज सोने-चांदी को खरोंच से बचाता है? जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब..
why wrap gold in pink paper

जब भी आप सुनार की दुकान पर जाते हैं तो आपने देखा होगा कि वे सोना या चांदी की ज्वेलरी को गुलाबी रंग के कागज में लपेटकर देते हैं। वहीं, सुंदर-सुंदर ज्वेलरी के डिब्बों के अंदर भी गुलाबी कागज लगा होता है। बता दें कि ये परंपरा अभी से नहीं बल्कि पुराने समय से देखने को मिल रही है। जी हां, पुराने समय से सुनार इस रंग के कागज का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सुनार ऐसा क्यों करते हैं? आखिर क्यों सोना-चांदी के सामान गुलाबी कागज में लपेटा जाता है? सुनार की दुकान पर गुलाबी कागज का उपयोग क्यों किया जाता है? अगर नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने जा रहे हैं। जानते हैं, सुनार क्यों सोना-चांदी का सामना गुलाबी कागज में लपेटकर देते हैं।

गुलाबी कागज में सोना-चांदी लपेटने की परंपरा क्या है?

बता दें कि सोना-चांदी को गुलाबी कागज में लपेटने की परंपरा हमारे देश में ही शुरू हुई थी, जहां पर गुलाबी कागज का इस्तेमाल कीमती वस्तुओं को अन्य वस्तुओं से अलग करने और उन्हें सतर्कता से रखने के लिए किया जाता था।

gold silver in pink paper

ऐसे में जब भी कोई वस्तु गुलाबी कागज में होती थी तो लोग समझ जाते थे कि इसके अंदर कोई कीमती चीज है।

नमी से बचाने के लिए

सोना-चांदी की ज्वेलरी को कागज में लपेटकर रखने का एक कारण यह भी था कि उसे हवा और नमी से बचाया जा सके, जिससे ज्वेलरी काली न पड़े और चमकदार नजर आए। नमी के कारण ज्वेलरी की चमक खत्म हो सकती है, ऐसे में ये तरीका सोना-चांदी की चीजों को सुरक्षित रखता है।

इसे भी पढ़ें -इन ट्रेंडी इयररिंग्स से अपने सिंपल लुक को बनाएं अट्रैक्टिव, देखें डिजाइंस

खरोंच से बचाने के लिए

सुनार सोना और चांदी को गुलाबी कागज में इसलिए भी लपेटे हैं, जिससे कीमती वस्तुओं को खरोंच से बचाया जा सके। ज्वेलरी में बारीक काम होता है और हीरे-मोतियों का भी इस्तेमाल होता है।

gold silver tips

ऐसे में छोटी-सी खरोंच पूरे डिजाइन को खराब कर सकती है।

पहचानने में होती है आसानी

सुनार सोना और चांदी की ज्वेलरी को ही केवल गुलाबी कागज में रखते हैं, ऐसे में महिलाओं को पहचानने में भी मदद मिलती है कि इसके अंदर ज्वेलरी से संबंधित सामान है।

पैकिंग को आकर्षक बनाना

बता दें कि किसी भी चीज की पैकिंग का सुंदर होना बेहद जरूरी है। ऐसा ही ज्वेलरी के साथ है। हालांकि आजकल मार्केट में कई सुंदर-सुंदर ज्वेलरी बॉक्स मौजूद हैं, लेकिन गुलाबी कागज में लपेटने से कीमती सामान को आकर्षक और सुंदर रूप दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें -आपके सोने के गहने फिर से चमक उठेंगे, घर में ही अजमाएं ये 4 आसान टिप्स

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP