वैकेशन पर घूमने जाना हो या फिर फैमिली के साथ कहीं लंबी ट्रिप पर, अक्सर हम सैर करने के लिए अलग-अलग जगहों पर ठहरने से बचकर एक होटल रुम बुक करते हैं। इन होटलों में खाना-पीना से लेकर हर तरह की व्यवस्था मिल जाती है। हमें बाहर से सोने की चादर-तकिए आदि कुछ भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। एसी-फैन से लेकर टीवी और उनके रिमोट तक सबकुछ आपको एक ही कमरे में मिल जाते हैं, लकिन एक चीज ऐसी है, जो अक्सर होटल के कमरों में दिखाई नहीं देती है। आपने भी अगर गौर किया होगा तो देखा होगा कि जब भी हम किसी होटल के कमरे में ठहरते हैं, तो वहां दीवार घड़ी या अलार्म घड़ी नहीं होती है। वैसे तो घड़ी बहुत छोटी सी चीज है, जिसके न होने पर भी हमें कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, हमें बाहर घूमने जाने के लिए समय देखना जरूरी होता है। होटल के कमरों में घड़ी न होने की वजह से कई बार हम लेट भी हो जाते हैं। अब बात ये आती है कि आखिर होटल के कमरों में घड़ी क्यों नहीं होती है? क्या यह सिर्फ एक संयोग है, या इसके पीछे होटल मैनेजमेंट की कोई खास रणनीति या मनोविज्ञान काम करता है? आइए हम आपको इस तरह के सवालों के जवाब यहां देते हैं, जिस सीक्रेट के बारे में 99% लोगों को नहीं पता होगा। तो चलिए जानते हैं कि होटल के कमरों से घड़ियों को दूर क्यों रखा जाता है।
होटल के कमरों में क्यों नहीं होती हैं घड़ियां?
होटल का कमरा अक्सर लोगों के लिए रोजमर्रा की भागदौड़ से छुट्टी लेने का स्थान होता है। घड़ियां हमें लगातार समय का एहसास कराती हैं, जिससे हम हमेशा अपनी अगली मीटिंग, अपॉइंटमेंट या किसी काम की डेडलाइन के बारे में सोचते रहते हैं। होटल्स का उद्देश्य होता है कि मेहमान पूरी तरह से आराम कर सकें और अपनी यात्रा का आनंद ले सकें। घड़ियों को हटाकर, वे मेहमानों को समय-मुक्त महसूस करवाना चाहते हैं, जिससे उन्हें अपनी नींद, नाश्ते या अन्य गतिविधियों के लिए जल्दी करने का दबाव महसूस न हो। वे चाहते हैं कि आप अपने हिसाब से जागें और अपने दिन की शुरुआत करें।
घर से दूर घर का अनुभव
होटल अक्सर एक ऐसी जगह बनाने की कोशिश करते हैं जो घर से अलग और अधिक आरामदायक हो। घर में हम हमेशा घड़ी की टिक-टिक या अलार्म से बंधे रहते हैं, लेकिन होटल इस बंधन से मुक्ति का अनुभव देना चाहते हैं। जब आप घड़ी नहीं देखते, तो आप तनावमुक्त महसूस करते हैं। होटल चाहते हैं कि उनके मेहमान तनावमुक्त रहें और उनके प्रवास का अधिकतम लाभ उठाएं।
ग्राहकों के खर्च को बढ़ाना
जब मेहमान समय के प्रति जागरूक नहीं होते, तो वे होटल की सुविधाओं जैसे रूम सर्विस, स्पा, बार या रेस्टोरेंट में अधिक समय बिताते हैं और स्वाभाविक रूप से अधिक खर्च करते हैं। घड़ी न होने से वे जल्दी चेक-आउट करने के बारे में भी नहीं सोचते, जिससे उनके ठहरने की अवधि बढ़ने की संभावना रहती है। समय का पता न होने पर, कई बार मेहमान होटल की सेवाओं का उपयोग अधिक देर तक करते हैं, जिससे उनके बिल में इजाफा होता है।
इसे भी पढ़ें-होटल के कमरों को खुशबूदार बनाती हैं ये चीज़ें, आप अपने घर में भी कर सकती हैं इस्तेमाल
आधुनिक गैजेट्स की उपलब्धता
आज के डिजिटल युग में लगभग हर व्यक्ति के पास अपना मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या अन्य गैजेट होता है, जिसमें समय देखने की सुविधा होती है। इसलिए, होटल के कमरों में एक अलग घड़ी रखने की आवश्यकता कम हो गई है। मेहमानों को जगाने के लिए होटल में वेक-अप कॉल सर्विस उपलब्ध होती है, जो घड़ी की जरूरत को पूरा कर देती है।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों होटल के कमरे में सबसे पहले चेक करने चाहिए गिलास?
अनावश्यक वस्तु हटाना
होटल के कमरे को साफ-सुथरा और अव्यवस्थित रखना एक प्राथमिकता होती है। एक अतिरिक्त घड़ी रखने से कमरे में अनावश्यक वस्तु बढ़ती है, जिसे साफ करने या बदलने की भी ज़रूरत पड़ सकती है। हजारों कमरों वाले होटल के लिए हर कमरे में घड़ी लगाना और उसका रखरखाव करना एक अतिरिक्त खर्च है, जिससे बचा जा सकता है। होटल के कमरों में घड़ियों का न होना एक सोची-समझी रणनीति है। इसका मुख्य उद्देश्य मेहमानों को समय के बंधन से मुक्त कर पूरी तरह आराम और खुली मानसिकता का अनुभव देना है, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से उनके होटल में बिताए गए समय और खर्च को बढ़ाना है।
इसे भी पढ़ें-होटल में मौजूद इन चीजों को छूने के बाद जरूर धोने चाहिए हाथ, होती है सबसे ज्यादा गंदी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों