herzindagi
sumbul touqeer bigg boss fees

सलमान खान से खौफजदा थीं सुंबुल, जानें फिर कैसे इमली ने 'बिग बॉस 16' के लिए भरी हामी

छोटो पर्दे की हंसती खिल खिलाती 'इमली' इन दिनों 'बिग बॉस 16' में नजर आ रही है। चलिए जानें उनसे जुड़े कुछ बातें।
Editorial
Updated:- 2022-10-27, 12:57 IST

कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 रिलीज हो चुका है। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री के रूप में उभरी सुंबुल तौकीर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। महज 8 साल की उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली सुंबुल तौकीर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से पहले कभी भी यह शो नहीं देखा था।

इतना ही नहीं आपकी पसंदीदा इमली को शो से जुड़े एक शख्स से काफी डर भी लगता है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने डर के बारे में भी बताया है। चलिए जानते हैं सुंबुल ने 'बिग बॉस' मे आने को लेकर क्या-क्या खुलासे किए थे।

इंविटेशन मिलने पर देखें सारे पुराने वीडियो

हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में आपकी चहेती इमली यानी सुंबुल ने बताया कि उन्होंने तब तक सलमान खान का शो नहीं देखा जब तक कि उन्हें इसका इंविटेशन नहीं मिला था। बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनने का मौका मिलने के बाद सुंबुल ने बिग बॉस के पुराने सभी एपिसोड्स देखे।

शो का ऑफर ठुकराना चाहती थी

Sumbul Touqeer Khan biggboss

बता दे कि खुद सुंबुल तौकीर खान ने कहा कि जब उन्हें बिग बॉस में आने के पहले टीम के द्वारा दिए गए वीडियो देखे तो एक बार तो उन्होंने इस शो का ऑफर ठुकराने के बारे में भी सोच लिया था। वह वीडियो देखकर ही काफी ज्यादा घबरा गई थी।

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस में फेम पाने के बाद गायब हो गए ये सदस्य, जानें कौन है लिस्ट में शामिल

काफी ज्यादा डर गई थीं सुंबुल

अपनी बात रखते हुए बताया, 'सच कहूं तो में मेरे पास इस शो में पार्ट लेने के लिए कोई खास वजह नहीं थी। जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने हामी भरने से पहले अपने पापा से पूछना जरूरी समझा। मेरे पापा ने मुझे पिछले कुछ सीजन्स के एपिसोड देखने को कहा क्योंकि मैंने कभी भी बिग बॉस फॉलो नहीं किया था। जब मैंने एपिसोड देखा तो मैं काफी घबरा गई और मैंने सोच लिया था कि मैं इसके लिए ना कह दूगी।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-बिग बॉस के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सीजन, जिनमें जमकर हुआ प्यार, तकरार और वार

सलमान खान से लगता है डर

सुंबुल आगे कहती है 'मैंने अपने पापा से कहा कि मैं यह शो किसी कीमत पर नहीं करूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे समझाते हुए हिम्मत दी कि मैं यह कर सकती हूं। फिर फाइनली मैंने इस शो में आने का फैसला किया। इसके साथ ही सुंबुल ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए वह बोलीं-'मुझे सलमान सर से बहुत डर लगता है क्योंकि वह वीकेंड का वार एपिसोड में वह बहुत डांट लगाते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Sumbul Touqeer Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।