भाग्यश्री ने बॉलीवुड में जिस तरह की धमाकेदार एंट्री की थी, वैसे बॉलीवुड में कम ही एक्ट्रेसेस को नसीब हुई है। भाग्यश्री की पहली फिल्म थी 'मैंने प्यार किया' और इसमें उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे। 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री और सलमान खान का ऑनस्क्रीन रोमांस, दिल छू लेने वाले गाने लंबे समय तक चर्चित रहे थे। भाग्यश्री को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी। फिल्म में भाग्यश्री ने सुमन का किरदार निभाया था, जिसने अपनी सादगी और निश्चलता से दर्शकों का दिल जीत लिया था इतनी शानदार ओपनिंग मिलने के बाद लोगों को यही उम्मीद थी कि अब वह अब बड़े बैनर की फिल्में करेंगी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाग्यश्री की पहली फिल्म के बाद लंबे वक्त तक दूसरी फिल्म नजर नहीं आईं।
दरअसल भाग्यश्री ने जिस दौरान 'मैंने प्यार किया' फिल्म की थी, उस दौरान वह हिमालय दासानी से शादी करना चाहती थीं। Humans Of Bombay में भाग्यश्री ने इस बात का जिक्र किया कि कैसे उन्होंने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी करने के लिए अपने पिता का घर छोड़ दिया था। भाग्यश्री के घरवाले हिमालय से उनकी शादी कराने के लिए राजी नहीं थे। भाग्यश्री ने Humans Of Bombay के फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, 'चूंकि घरवाले राजी नहीं थे, इसीलिए जब हिमालय पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रहे थे, उसी दौरान मैंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था और मैंने प्यार किया साइन की।
इसे जरूर पढ़ें: 'मैंने प्यार किया' एक्ट्रेस भाग्यश्री ने शादी के 30 साल पति के बारे में बताईं ये बड़ी बात
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
भाग्यश्री हिमालय दासानी से बेइंतेहां प्यार करती थीं और उनके अमेरिका में होने के दौरान वह उन्हें और भी ज्यादा मिस कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने हिमालय के पेरेंट्स से बात की। भाग्यश्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हम उस वक्त साथ नहीं थे, लेकिन मुझे इस बात का यकीन था कि हम कभी ना कभी साथ होंगे। जब मैंने हिमालय के परिवार वालों से बात की तो उन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं थी। इसके बाद मैंने शूटिंग शुरू कर दी।'
इसे जरूर पढ़ें: सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' का फनी वीडियो शेयर कर दी ईस्टर की बधाई
पढ़ाई पूरी होने के बाद हिमालय अमेरिका से लौट आए, लेकिन भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया की शूटिंग अभी भी जारी थी। लेकिन भाग्यश्री ने इसके बाद भी उनकी रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया। भाग्यश्री की फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ''मैंने हिमालय को बुलाया और उनसे पूछा कि 'क्या आप हमारे भविष्य को लेकर कॉन्फिडेंट हैं?' आज फैसले का दिन है। या तो मैं आपकी लाइफ में रहूंगी या फिर हमेशा के लिए चली जाऊंगी।' मैं अपने घर से 15 मिनट में निकल रही हूं। अगर आप मुझे प्यार करते हैं तो मुझे लेने के लिए आ जाएं और 15 मिनट के भीतर ही वह मेरे घर के बाहर थे। हमने मंदिर में एक छोटी सी सेरेमनी रखी थी। वहां हिमालय के पेरेंट्स, सलमान खान, सूरज जी और हमारे कुछ दोस्त मौजूद थे और इस तरह हमारी शादी हो गई।'
भाग्यश्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में वह वजह बताई है, जिसके कारण उन्होंने 'मैंने प्यार किया' के बाद कोई भी ऑफर कुबूल नहीं किया। उन्होंने लिखा, ''मैंने प्यार किया के हिट होने के बाद मेरे पास कई ऑफर आए, लेकिन उस वक्त मैं अपने पति और अपने बेटे अभिमन्यू , जो शादी के कुछ वक्त बाद ही पैदा हुआ था, से दूर नहीं होना चाहती थी। और इसीलिए मैंने हर ऑफर के लिए ना कह दिया। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है। यश जी मुझे हमेशा कहा करते थे, तुम एक बेवकूफ लड़की हो और मुझे बेवकूफियां करना पसंद था।' अभिमन्यू 1991 में पैदा हुआ था और उसकी एक छोटी बहन अवंतिका भी हुई। भाग्यश्री ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'बहुत से लोगों ने मुझसे कहा, इस तरह ब्राइट करियर छोड़ देना सही नहीं है, लेकिन मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती। मैं ऐसी महिलाओं का सम्मान करती हूं, जो दोनों काम कर सकती हैं. लेकिन मैंने पूरी तरह से होममेकर बनने का फैसला लिया और मेरा यकीन मानिए, ये एक थैंकलेस जॉब है। लेकिन जब आप अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखते हैं तो आपको अच्छा लगता है।'
View this post on Instagram
जिस तरह मैंने फिल्म में रोल निभाया, उसी तरह रियल लाइफ में मां का किरदार निभाया, लेकिन मेरी लाइफ इससे परिभाषित नहीं की जा सकती। आज मैं फिटनेस और न्यूट्रिशन से जुड़ी हुई हूं। मुझे महिलाओं को अलग-अलग सांचों में डाल देने की बात नहीं जमती। महिलाओं को वर्किंग मॉम और घर पर रहने वाली मॉम के बीच बांटना सही नहीं है। महिलाएं 10 नए क्षेत्र क्यों नहीं एक्सप्लोर कर सकती? एक्ट्रेस से लेकर मां बनने, न्यूट्रिशन से जुड़े एक्जाम देने जैसी कई चीजें मैंने ट्राई कीं और मुझे इन पर गर्व है और आगे भी नई चीजें ट्राई करती रहूंगी।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें, अपने चहेते सेलेब्स के बारे में जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।