देश में इस समय कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते लॉकडाउन चल रहा है। इस समय में सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में क्वारंटाइन में हैं। हालांकि सलमान खान यहां अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन वह लगातार अपने फैन्स को भीड़भाड़ से दूर और कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं। हाल ही में अपने एक वीडियो में सलमान खान अपने घोड़े का चारा खाते, उससे बात करते और उसकी सवारी का मजा लेते नजर आए थे। अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक आईकॉनिक सीन को रीक्रिएट कर ना सिर्फ अपने फैन्स को ईस्टर की अनोखे अंदाज में बधाई दी है, बल्कि इसके लिए उन्होंने हल्के-फुल्के तरीके से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का मैसेज दिया है।
View this post on Instagram
सलमान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर 'मैंने प्यार किया' अब रिलीज होती तो, हैपी ईस्टर। फोकस बनाए रखें, स्ट्रॉन्ग रहें।' सलमान ने मैंने प्यार किया के उस पॉपुलर सीन को रीक्रिएट किया, जिसमें भाग्यश्री ने अपने प्यार का इजहार किया है।
इसे जरूर पढ़ें: सलमान खान का अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ क्यों नहीं चल पाया रिश्ता, खुद उन्हीं से जानिए
इस दौरान भाग्यश्री सलमान का घर छोड़कर चली जाती हैं, लेकिन जाने से पहले वह उनके लिए एक चिट्ठी छोड़कर जाती हैं, जिसमें लिखा है, 'प्रेम, तुम्हारे सवालों का जवाब शायद मैं नहीं हूं, प्यार की इस निशानी को अपने हाथों से मिटा देना, मैं इसकी हिम्मत नहीं जुटा पाई, नहीं जुटा पाई।' सलमान खान और भाग्यश्री की यह फिल्म सुपर हिट हुई थी और इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: एक लड़की के चक्कर में सलमान खान को मिला था पहला विज्ञापन, जानें पूरी कहानी
View this post on Instagram
सलमान खान ने अपनी मेगा हिट फिल्म का 'मैंने प्यार किया' का डायलॉग दिखाने के बाद आगे के सीन में दिखाया कि वे एक बार फिर से शीशे के सामने अपने प्यार की निशानी के साथ खड़े हैं। रियल फिल्मी सीन में सलमान खान भाग्यश्री की तरफ से अपने प्यार का इजहार करने के बाद आगे बढ़ते हैं और मुहब्बत की निशानी को अपने होंठो से चूम लेते हैं।
यह सीन सलमान और भाग्यश्री के फैन्स को बहुत पसंद आया था, लेकिन इस समय में देश में कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते स्थितियां काफी नाजुक हैं। इन्हीं के मद्देनजर सलमान खान ने बड़ा मैसेज देते हुए रीक्रिएटेड सीन में लिपिस्टिक के निशान पर सैनिटाइजर डाला और उसे रुमाल से पोंछ दिया। इस तरह सलमान लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित और सावधान रहने का संदेश दे रहे हैं।
View this post on Instagram
सलमान खान लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही अपने परिवार वालों से दूर हैं। तीन हफ्तों से अपने परिवार से दूर होने की वजह से वह घरवालों को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। सलमान जल्द से जल्द मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट जाना चाहते हैं। अपने इंस्टाग्राम वीडियो में यह बात वह कह चुके हैं कि वह अपने परिवार को मिस कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह कोरोना वायरस से डरते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स को भी यही मैसेज दिया कि वे घर पर रहें और अपने साथ देशवासियों को भी सुरक्षित रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।