घर के बाहर पॉलिथीन में अखबार डालकर क्यों टांग रहे हैं लोग? इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह एक हैक... जानें कारण

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने घर के बाहर पॉलिथीन में अखबार डालकर टांगते हुए नजर आ रहे हैं। यह खबर सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है। यहां जानिए इसके पीछे का कारण-
Newspaper repellent Viral  hack

NewsPaper Hacks: सोशल मीडिया पर आए-दिन रोजाना के काम को आसान बनाने वाले तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घरों के बाहर लोग पॉलीथीन में न्यूजपेपर रखकर लटका रहे हैं। यकीनन यह बात पढ़कर हैरानी हो रही होगी। लेकिन आपको बता दें कि भले ही यह तरीका आपको सोचने पर मजबूर करने के साथ ही यह बेमतलब की लग सकता हैं। वास्तव में यह आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। अब ऐसे में दिमाग में यह प्रश्न आना लाजमी है कि आखिर पॉलीथीन में अखबार रखकर टांगने से क्या होता होगा। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि वायरल इस हैक के पीछे क्या कारण है और यह आपके किस काम को आसान कर सकता है।

घर के बाहर क्यों टांग रखे अखबार?

why are people hanging newspapers roof outside

गर्मी हो या बरसात, हर मौसम में कीड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है। यह समस्या भले ही आम है। लेकिन इससे होने वाली समस्या सीरियस है। इसके अलावा घर के अंदर छिपकली और कॉकरोच जैसे घरेलू कीटों का भी आतंक बढ़ जाता है। मानसून आते ही बरसाती कीड़े भी बारिश से बचने के लिए घर के अंदर आना शुरू कर देते हैं। इस समस्या से बचने में बालकनी में अखबार टांगने वाला हैक काम आ सकता है।

कैसे काम करता है पॉलीथीन में अखबार रखने वाला यह हैक?

easy hacks to viral on social media

न्यूजपेपर में एक अजीब प्रकार की स्मेल और केमिलक में कुछ ऐसे पॉर्टिकल होते हैं, जिनकी गंध कॉकरोच और छिपकलियों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में जब अखबार को प्लास्टिक की थैली में लपेटकर टांगा जाता है, तो इसमें मौजूद स्याही की गंध लंबे समय तक बनी रहती है और बारिश या हवा से खराब नहीं होती है। जिससे यह गंध कीटनाशक की तरह काम करती है, जो कीटों को घर के पास आने से रोकती है।

इसके अलावा कुछ मामलों में प्लास्टिक की थैली में अखबार लपेटकर टांगने से, जब सूर्य की रोशनी पड़ती है, तो वह उससे रिफ्लेशन होता है। अब ऐसे में यह प्रोसेस कीटों को भ्रमित करने का काम करता है और उन्हें दूर भागता है। खासकर मक्खी और मच्छर जिनकी आंखें कई छोटी-छोटी लेंस वाली होती हैं।

इसे भी पढ़ें-खिड़की पर एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में क्यों टांग रहे हैं लोग? जानें सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक की असल वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP