herzindagi
Who Should not wear pearls

किन लोगों को मोती नहीं पहननी चाहिए?

रत्न शास्त्र में मोती के कई लाभ बताए गए हैं। मोती पहनने से व्यक्ति तनावमुक्त रहता है, लेकिन इसे पहनने के भी कई नियम बताए गए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-26, 12:00 IST

(who should not wear pearls) रत्न शास्त्र में नवरत्नों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। हर रत्न का संबंध विशेष ग्रह से है और उसी के अनुसार ही फल देता है। नवरत्नों में मोती, मूंगा, पुखराज, पन्ना, नीलम, गोमेद, हीरा, वैदूर्य शामिल हैं। बता दें मोती का संबंध चंद्रमा से माना गया है। मोती को धारण करने से कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन हो सकता है। व्यक्ति को कार्य में सफलता मिल सकती है। वहीं मोती धारण करने के भी कई नियम बताए गए हैं। अगर रत्न धारण करने से लाभ मिल सकते हैं, तो नुकसान भी हो सकता है। अब ऐसे में आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि किन राशि के लोगों को मोती नहीं धारण करना चाहिए?

वृषभ राशि वाले न पहनें मोती

taurus career horoscope

वृषभ राशि (वृषभ राशि स्वभाव) के स्वामी शुक्र हैं। इस राशि के जातक दृढ़ता के प्रतीक माने जाते हैं। यह कोई भी काम ठान लें, तो उसे पूरा करके ही मानते हैं। वहीं वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को मोती नहीं पहनना चाहिए। अगर इस राशि के जातक मोती पहनते हैं, तो उनके जीवन में परेशानियां बढ़ने लग जाती है और काम में रुकावटें आने लग जाती है।

तुला राशि वाले न पहनें मोती 

तुला राशि के जातकों के स्वामी शुक्र हैं। इसलिए इस राशि के जातकों को भी मोती नहीं पहनना चाहिए। इससे व्यक्ति को कभी शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर आप मोती पहनते हैं, तो इसे पहनने से बचें। वरना परेशानियां अधिक बढ़ सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - तांबे की अंगूठी पहनने के ज्योतिष लाभों के बारे में कितना जानती हैं आप

कुंभ राशि वाले न पहनें मोती

aquarius

कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव (शनिदेव मंत्र) हैं और शनिदेव को नीला और काला अत्यंत प्रिय है। इसलिए अगर आपकी कुंभ राशि है, तो मोती पहनने से बचें। इससे सुख-सुविधाओं में कमी आने लगती है और सौभाग्य में भी कमी आने लग जाती है। मोती धारण करने से मानसिक परेशानियां भी बढ़ सकती है। इसलिए मोती भूलकर भी न पहनें। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - लड़कियां अपनी राशि के अनुसार जरूर पहनें इस धातु के इयररिंग्स, मिलेगा शुभ फल

वृषभ, तुला और कुंभ राशि के जातकों को मोती भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।