कौन हैं CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता? जिनकी राष्ट्रपति भवन में हो रही है शादी

CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं कि पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में होने जा रही हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता कौन हैं और उनकी शादी राष्ट्रपति भवन से क्यों होने जा रही है। 
Who is poonam gupta
Who is poonam gupta

राष्ट्रपति भवन में कदम भी रखना गर्व का अनुभव करा देता है। ऐसे में अगर किसी की शादी राष्ट्रपति भवन में हो जाए, तो उसके लिए यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है। जी हां, राष्ट्रपति भवन से पहली बार किसी महिला की शादी होने जा रही है और वह हैं CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता। 74वें गणतंत्र दिवस की परेड में भी पूनम गुप्ता खूब सुर्खियों का हिस्सा रही थीं, क्योंकि उन्होंने CRPF के महिला दस्ते की अगुवाई की थी। वहीं, अब ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑफिसर पूनम गुप्ता का विवाह आयोजन राष्ट्रपति भवन में करने की दी है।

CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में होने की खबर ने लोगों के मन में सवाल पैदा कर दिए हैं कि आखिर वह कौन हैं और उन्हें यह सौभाग्य कैसे मिला है।

कौन हैं CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता?

Poonam Gupta Marriage at rashtrapati bhawan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायक कमांडेंट पूनम गुप्ता की भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास, राष्ट्रपति भवन में विवाह करने वाली पहली शख्स हैं। पूनम गुप्ता की शादी 12 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगी।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं जाकिरा हेकमत? तालिबान से छिपकर बनीं डॉक्टर, मिल चुका है इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड

पूनम गुप्ता CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस की परेड में महिला CRPF दस्ते को लीड किया था। पूनम गुप्ता ने मैथ्स में ग्रेजुएशन, इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से BEd किया है। इतना ही नहीं, पूनम गुप्ता UPSC CAPF एग्जाम पास भी हैं। पूनम गुप्ता ने एग्जाम में 81वीं रैंक हासिल की थी। फिलहाल वह राष्ट्रपति भवन में PSO यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। बता दें, CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही यूनिफॉर्म में फोटोज पोस्ट करती हैं।

क्यों हो रही है राष्ट्रपति भवन में शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता के आचरण और व्यवहार से काफी इंप्रेस रही हैं यही वजह है कि उन्होंने PSO की शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में करने की परमिशन दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम गुप्ता की शादी में दोनों पक्षों की तरफ से कुछ ही लोग शामिल होंगे और सभी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना होगा। पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन में हो रही शादी को ऐतिहासिक घटना माना जाता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहली बार राष्ट्रपति भवन से किसी महिला CRPF की शादी होने जा रही है।

किससे हो रही है पूनम गुप्ता की शादी?

Rashtrapati Bhawan poonam gupta

रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम गुप्ता के मंगेतर का नाम अविनाश कुमार है और वह भी CRPF असिस्टेंट कमांडेंट है। पूनम गुप्ता के मंगेतर जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं। CRPF ऑफिसर की राष्ट्रपति भवन में शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरनी शुरू कर दी हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से पूनम गुप्ता के परिवार से इस पर किसी तरह का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: अंग्रेजों ने बनवाया फिर भी क्यों कहते थे इसे मुगल गार्डन? जानिए इसका इतिहास

राष्ट्रपति भवन क्यों है खास?

भारत की राजधानी नई दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित राष्ट्रपति भवन को दुनिया के सबसे बड़े स्टेट हेड रेजिडेंस गिना जाता है। राष्ट्रपति भवन करीब 300 एकड़ में बना है और इसमें चार फ्लोर हैं। जिसमें 340 कमरे बने हैं इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान (पहले मुगल गार्डन), एक म्यूजियम, एक गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप है। राष्ट्रपति भवन के कुछ ही एरिया में स्पेशल परमिशन और सिक्योरिटी चेक के साथ आम लोग जा सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Poonam Gupta

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP