BSF Constable GD Recruitment 2025: 12वीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद अमूमन लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं, आपको बता दें कि बीएसएफ कांस्टेबल जीडी के 319 पदों पर आवेदन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर 2025 से 04 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 16 अक्टूबर से कांस्टेबल जीडी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस पद के लिए आखिरी तारीख 04 नवंबर,2025 और फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 04 नवंबर है। बीएसएफ कांस्टेबल जीडी पदों पर पुरुष के लिए कुल आरक्षित पद 197 वहीं महिलाओं के लिए 194 पद के लिए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से खेल योग्यता या समकक्ष योग्यता के साथ 10वीं परीक्षा और संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/व्यावसायिक संस्थान से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स तथा ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ट्रेड या समान ट्रेड में दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के आवेदन को 159 रुपये और एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार का जीरो शुल्क यानी फ्री है। इसका भुगतान कैंडिडेट्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं। आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है।
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स भर्ती 2025 के लिए कैंडिडेट्स को 5 चरण से होकर गुजरना होगा। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।
बता दें कि लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी, जिसकी समय अवधि 120 मिनट और प्रश्नों की संख्या 100 होगी। एक गलत उत्तर होने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- MP पुलिस ASI और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी, 36 हजार से ज्यादा होगी सैलरी; यहां देखें महिलाओं के लिए तय योग्यता
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।