Number Plates In India:अगर आप सड़क पर बिना नंबर के गाड़ी या कार लेकर निकल पड़े तो ट्रैफिक पुलिस चालान का फरमान जारी कर देती है। अब ऐसे में आमतौर पर सभी वाहनों के लिए नंबर प्लेट अनिवार्य होती है और आरटीओ से रजिस्ट्रेशन लेने की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कुछ वाहन ऐसे हैं, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं होती है। इतना ही बल्कि इन्हें तो अपनी गाड़ियों पर नंबर लिखवाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। क्या आपको पता है कि ये वाहन कौन से हैं और क्यों इन्हें नंबर प्लेट की जरूरत नहीं होती है।
किन वाहनों में नहीं होती नंबर प्लेट?
भारत के राष्ट्रपति और राज्यपालों के आधिकारिक वाहनों पर नंबर प्लेट पर कोई नंबर नहीं होता है। इन प्लेट में नंबर के बजाय केवल राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ रहता है। अब मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर नंबर प्लेट पर अशोक स्तंभ क्यों लगा होता है। बता दें कि ये वाहन पंजीकरण मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत नहीं आते हैं। इन वाहनों का रखरखाव और देखभाल राष्ट्रपति भवन के प्रशासनिक नियंत्रण द्वारा किया जाता है। साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन राष्ट्रपति भवन के रिकॉर्ड में किया जाता है, जो आरटीओ के अधीन नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें-Interesting Facts: क्यों जारी होती है वाहन की नंबर प्लेट, जानिए नंबर प्लेट्स से जुड़ी ये खास बातें
सैन्य वाहनों पर भी नहीं होता नंबर
राष्ट्रपति और राज्यपालों के अलावा सेना के वाहनों पर नंबर प्लेट पर नंबर के बजाय एक कोड होता है। इन नंबर का एक खास प्रतीक और संयोजन होता है। साथ ही इन वाहनों की प्लेट में ऊपर की ओर तीर का निशान बना होता है, जो सैन्य वाहनों का प्रतीक है। इसमे तीर के बाद दो अंक होते हैं, जो सेना के वाहनों के रजिस्ट्रेशन ईयर को बताते हैं।
कब से शुरू हुआ भारत में नंबर प्लेट का सिलसिला?
साल 1914 में भारत में वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का सिलसिला शुरू हुआ था, जिस समय भारतीय मोटर वाहन अधिनियम, 1914 लागू किया गया था। बता दें कि यह अधिनियम ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किया गया था। इसमें वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियम बनाए गए थे।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्या है BH नंबर प्लेट का मतलब और इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों