herzindagi
which payment bank punished by RBI

Paytm Payment Banks पर RBI का तगड़ा एक्शन! क्या कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन? यहां दूर करें कंफ्यूजन

भारतीय रिजर्व बैंक के पेटीएम के ऊपर लिए गए एक्शन से लाखों ग्राहक परेशान हैं। ऐसे में, अगर आपके मन में भी कई सारे सवाल आ रहे हैं, तो यहां जानिए सभी के जवाब। 
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 17:31 IST

Paytm Payment Banks: बीते दिन भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर तागड़ा एक्शन लिया है। बता दें, आरबीआई द्वारा पेटीएम की सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में, पेटीएम ऐप के यूजर्स के बीच खलबली मची है। वॉलेट में रखे पैसों का क्या होगा, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे या नहीं आदि कई सारे सवाल हैं जो यूजर को परेशान कर रहे हैं। पर, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हम यहां आपके सारे सवालों के जवाब लेकर आए हैं।

पेटीएम की कौन सी सर्विस पर है रोक?

why is paytm payments bank closed

पेटीएम ब्रांड की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस नाम की एक कंपनी है। इसकी दो सर्विसेज पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक हैं। इसमें से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई द्वारा बैन लगा दिया गया है। यानी पेटीएम ऐप के यूजर्स इस सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन, पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स को सतर्क हो जाने की जरूरत है। 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर क्यों लगा बैन?

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 11 मार्च 2022 को ही बैन लगा दिया था। केंद्रीय बैंक ने उसी समय पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अपने पूरे आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने के लिए कहा था। वहीं, इसमें कमी पाए जाने के कारण अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त बैन लगा दिया है।

बचे बैलेंस का क्या होगा? 

अगर आपने पेटीएम ऐप के वॉलेट में अपने पैसे रखे हैं, तो बैन का असर नहीं होगा। साथ ही, आप आईएमपीएस और यूपीआई जैसी पेमेंट सर्विस का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यही नहीं, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में भी फंड ट्रांसफर या विड्रॉल की सुविधा चालू रहेगी।

इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस देने से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

क्या अकाउंट में रिसीव कर पाएंगे पैसे?

what is the issue with paytm payment bank

1 मार्च 2024 से पेटीएम के किसी वॉलेट, नेशनल मोबिलिटी कार्ड, फास्टैग आदि प्रीपेड फैसलिटी में आप पैसे नहीं डाल पाएंगे। सरल शब्दों में कहें तो आप पेटीएम ऐप से पैसे विड्रॉल या ट्रांसफर कर सकते हैं। पर, 1 मार्च के बाद से आप उस अकाउंट या वॉलेट में पैसे रिसीव नहीं कर पाएंगे। हालांकि, आपको इंटरेस्ट और कैशबैक मिलता रहेगा।(बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है?)

का क्या होगा फास्टैग का बैलेंस?

आपके फास्टैग या नेशनल मोबिलिटी कार्ड आदि में जो पैसे पड़े हैं, वो आप उसके खत्म होने तक यूज कर सकते हैं। बस, 1 मार्च 2024 के बाद से उसमें पैसे एड नहीं कर पाएंगे।(जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों को ना करें इग्नोर

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Twitter, Paytm

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।