herzindagi
Natural Fertilizer for mogra plant

Jasmine Plant Care: मोगरे के फूलों से लद सकता है पौधा, बस जड़ में डालें केले के छिलके के साथ इस चीज का घोल

मोगरे के फूल अपनी खुशबू से किसी का भी मन मोह लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं केले के छिलके के साथ किस चीज का इस्तेमाल करने से मोगरे के पौधे में ढेर सारे फूल खिल सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 20:01 IST

मोगरे के फूल भले ही देखने में छोटे-छोटे होते हैं, लेकिन अपनी खुशबू से पूरा कमरा महका सकते हैं। यही वजह है कि जब भी खुशबूदार फूलों वाला पौधा लगाने की बात आती है, तब मोगरे के पौधे का जिक्र जरूर होता है। घर की बालकनी और छत पर मोगरे का पौधा लगाना खूब आसान है, लेकिन यह हमेशा हरा-भरा और फूलों से लदा रहे यह मुश्किल हो सकता है। जी हां, देखभाल और पोषण की कमी की वजह से मोगरे के पौधे पर फूल नहीं खिलते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका मोगरे का पौधा हमेशा फूलों से खिला रहे तो यहां हम एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकता है।

केले के छिलके से तैयार कर सकती हैं नेचुरल फर्टिलाइजर

Natural plant fertilizer for jasmine

मोगरे के पौधे के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको 3 से 4 केलों के छिलके, प्याज के छिलकों का ऊपरी भाग, सरसों के दाने या सरसों की खली की जरूरत होगी। अब केले-प्याज के छिलके और सरसों के दानों को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। छिलकों को पीसने के लिए लिक्विड की जरूरत होगी, इसके लिए आप चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बनाने के लिए एक चम्मच चाय पत्ती और पानी लें। चाय पत्ती और पानी को मिक्स करके 4 से 5 घंटे के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद चाय पत्ती को छान लें और पानी छिलकों के साथ डालकर पेस्ट बना लें।

इसे भी पढ़ें: Money Plant की जड़ को सड़ने से बचा सकते हैं आप भी, अगर पानी में मिला देंगे यह एक पाउडर

फर्टिलाइजर बनाने के लिए एक मग पानी लें और उसमें 1 से 2 चम्मच केले-प्याज के छिलकों की पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस लिक्विड फर्टिलाइजर को मोगरे के पौधे में डाल दें। मोगरे को हरा-भरा और फूलों से लदा रखने में यह नेचुरल फर्टिलाइजर मदद कर सकता है।

इन चीजों की मदद से बना सकती हैं मोगरे के पौधे के लिए खाद

यह विडियो भी देखें

सूखे छिलके 

jasmine plant caring tips

मोगरे के पौधे को हरा-भरा और फूलों से लदा रखने में केले और प्याज के सूखे छिलके भी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 2-3 केले के छिलके और 2-3 प्याज के छिलकों को सूखा लें। सुखान के बाद छिलकों को ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें। केले और प्याज के छिलकों के पाउडर को मोगरे के पौधे की जड़ में डायरेक्ट डाला जा सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो इस पाउडर को पानी में मिलाकर भी पौधे की जड़ में डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गुड़हल के पौधों पर लगने वाली चीटियों का दो मिनट में सफाया कर सकता है यह पाउडर.. सिर्फ 2 चम्मच करना है इस्तेमाल, जानें तरीका

सरसों की खली

मोगरे के पौधे के लिए सरसों की खली भी फायदेमंद हो सकती है। फास्फोरस, पोटैशियम, सल्फर, विटामिन, मिनरल और फाइबर समेत कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो पौधे की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी लें और उसमें सरसों की खली के 3 से 4 छोटे टुकड़े डाल दें। सरसों की खली जब तक पूरी तरह मिक्स न हो जाए, तब तक इसे छोड़ दें। अब सरसों की खली के इस पानी को पौधे की जड़ में डाला जा सकता है। लेकिन, ध्यान रहे कि सरसों की खली का पौधे में डायरेक्ट इस्तेमाल न करें।

नोट: मोगरे के पौधे में किसी भी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल 15 से 20 दिन में एक ही बार करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार ज्यादा फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने की वजह से भी पौधा ठीक से ग्रो नहीं कर पाता है और खराब हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।