क्या कमाई ठीक-ठाक होने पर भी महीने के आखिरी तक आपकी जेब खाली हो जाती है? क्या हर महीने लाख बार सोचने के बाद भी बचत नहीं हो पाती है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आप अकेली नहीं हैं। महंगाई के इस दौर पर में बचत पर बात करना जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। ऐसे में कई बार हम फाइनेंशियल गलतियां भी कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बचत दूर बल्कि, खर्चा बढ़ जाता है।
अगर आपको भी बचत करने में मुश्किल आ रही है, तो यहां पहले जान लें कि आप इनमें से कोई फाइनेंशियल मिस्टेक तो नहीं कर रही हैं।
वीकेंड पर जब हम दोस्तों या परिवार के साथ मूवी देखने के लिए जाते हैं और फिर महंगे रेस्टोरेंट में कॉफी पीने भी बैठ जाते हैं तो हमें यह ज्यादा बड़ा नहीं लगता है। लेकिन, इसी तरह छोटी-छोटी चीजें एक साथ जुड़कर हमारी जेब पर बड़ा असर करती हैं। ऐसे में जब भी खर्च करें, तो सोच समझकर ही करें। क्योंकि, फिजूल खर्ची एक ऐसी फाइनेंशियल मिस्टेक है जिसकी वजह से बचत करना मुश्किल होता है।
इसे भी पढ़ें: सोना गिरवी रख लेने जा रही हैं पैसा? इन बातों का रखें ध्यान
आजकल ज्यादातर लोग अपने रोजमर्रा खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड पर डिपेंड रहते हैं। लेकिन, जब क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने की बारी है तो जेब पर भार बढ़ जाता है। ऐसे में जब भी क्रेडिट कार्ड स्वाइप करें, तो बहुत सोच-समझकर करें और सोचें कि जिस चीज को आप खरीदने जा रही हैं, वो कितनी जरूरी है।
प्राइवेट नौकरी का कोई भरोसा नहीं होता है और बिजनेस में लॉस भी कभी भी हो सकता है। मुश्किल के समय में इमरजेंसी फंड आपके काम आ सकता है। वहीं, अगर आपने इमरजेंसी फंड बनाया ही नहीं है और सेविंग्स के भरोसे हैं तो यह आपके और आपकी फैमिली के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है। साथ ही आपको कर्ज के जाल में भी फंसा सकता है।
यह विडियो भी देखें
लग्जरी लाइफ का हर कोई शौकीन होता है और इसे मेंटेन करने के लिए बड़ी गाड़ी और शानदार घर लेता है। लेकिन, अपनी जरूरत से ज्यादा गाड़ी और घर पर पैसा खर्च करना आपकी एक बड़ी फाइनेंशियल मिस्टेक बन सकता है। अगर आपकी कमाई ज्यादा है तो उसे लग्जरी में खर्च करने से पहले अपनी सेविंग्स और इनवेस्टमेंट को बढ़ाएं।
ऐसा नहीं है कि आप पूरी जिंदगी काम कर सकते हैं। एक समय आता है जब शरीर मेहनत नहीं कर पाता है। उस समय बीमारी और अन्य जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए सेविंग्स ही काम आती हैं। यह आपकी सामान्य सेविंग्स नहीं, बल्कि रिटायरमेंट की सेविंग्स होती हैं। जी हां, अगर आप अपना बुढ़ापा शानदार बिताना चाहती हैं, तो आज से ही रिटायरमेंट प्लान में इनवेस्ट करना शुरू कर दें।
आजकल सेविंग्स करने के लिए लोगों ने शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। लेकिन, हर किसी को शेयर मार्केट या म्युचुअल फंड की समझ नहीं होती है। ऐसे में हम गलत जगह पैसा लगा देते हैं। जिसकी वजह से पैसा डूब सकता है। शेयर मार्केट या म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।
इसे भी पढ़ें: 10 साल में बचाने हैं 50 लाख रुपये? एक्सपर्ट से जानें एक महीने में कितने की SIP होगी फायदेमंद
कई लोग इंश्योरेंस को फिजूल खर्च समझते हैं और हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस नहीं लेते हैं। लेकिन, यह फिजूल का खर्चा नहीं बल्कि, मुश्किल के समय में आपकी नाव को किनारे लगाती है। जी हां, बीमारी, एक्सीडेंट या कमाऊ व्यक्ति की अचानक मृत्यु होने पर इंश्योरेंस का जो पैसा मिलता है वह हॉस्पिटल के बिल से लेकर रोजमर्रा के खर्चों से निपटने में मदद कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।