क्या आप भी पति, भाई, बेटी या किसी दोस्त को देती हैं अपना क्रेडिट कार्ड? रुक जाइए जरा, पड़ सकता है भारी

क्या आप प्वाइंट्स और कैशबैक के लालच में अपना क्रेडिट कार्ड दूसरों के साथ शेयर करती हैं? अगर हां, तो रुक जाइए क्योंकि, यह भारी पड़ सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर पति, भाई, बेटी या किसी दोस्त के साथ क्रेडिट कार्ड शेयर करने से क्या नुकसान हो सकता है।
know risks of sharing credit card

डिजिटल दौर में क्रेडिट कार्ड हमारी रोज की जरूरतों में शामिल हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल भरने तक, हर चीज में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड का यह फायदा होता है कि इससे खर्चा करने पर तुरंत पैसा नहीं देना होता है। पैसा चुकाने के लिए 30 से 50 दिन का समय मिलता है। वहीं, कुछ लोग कैशबैक और रिवार्ड प्वाइंट्स के लालच में भी क्रेडिट कार्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, वह प्वाइंट्स के लालच में अपना क्रेडिट कार्ड दूसरों के साथ शेयर भी कर देते हैं।

लेकिन, क्या अपना क्रेडिट कार्ड दूसरों के साथ शेयर करना चाहिए? क्या आप भी पति, भाई, बहन, माता-पिता या किसी दोस्त के साथ अपना क्रेडिट कार्ड शेयर करती हैं। तो आज से ही रुक जाइए और एक बार इस आर्टिकल पर नजर डाल लीजिए। जी हां, आज हम यहां बताने जा रहे हैं कि आखिर अपना क्रेडिट कार्ड दूसरों के साथ शेयर करने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

क्या क्रेडिट कार्ड दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है?

इनकम टैक्स का नोटिस

credit card

अगर आप दूसरों के साथ क्रेडिट कार्ड शेयर करती हैं, तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर भी आ सकती हैं। इसे आप उदाहरण के साथ भी समझ सकती हैं, मान लीजिए आपकी इनकम 5 लाख रुपये है, लेकिन क्रेडिट कार्ड से 6 लाख रुपये स्वाइप हो जाते हैं। तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे सवाल कर सकता है कि आखिर इनकम से ज्यादा का खर्चा कैसे हुआ और पैसा कहां से आया।

इसे भी पढ़ें:क्या डेबिट-क्रेडिट कार्ड का भी होता है इंश्योरेंस? गुम होने पर मिल सकते हैं ये बेनिफिट्स

आर्थिक बोझ

अगर आप दोस्त या फैमिली के साथ अपना क्रेडिट कार्ड शेयर करती हैं और वह EMI चुकाने से चूक जाता है तो इसका नुकसान आपको भुगतना पड़ सकता है। जी हां, क्योंकि EMI नहीं चुकाने पर 30 से 40 परसेंट ब्याज देना पड़ सकता है।

खराब सिबिल स्कोर

EMI चूक जाने पर दोस्त कह सकती है कि वह ब्याज और पैनल्टी दोनों चुका देगी, लेकिन इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से अगर आप भविष्य में होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने जाएंगी तो आपका लोन पास ही नहीं होगा।

धोखाधड़ी का खतरा

अगर आप दोस्त या उसके भी दोस्त को अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए देती हैं। तो आज ही रुक जाइए क्योंकि, क्रेडिट कार्ड की जानकारी गलत हाथों में जाने से आप धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकती हैं।

बैंक नियमों की नजरअंदाजी

कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ नियम भी देते हैं, जो आपको तो पता होते हैं। लेकिन, दूसरे लोग इससे अंजान हो सकते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से खर्च करते समय वह बैंक नियमों को नजरअंदाज कर सकता है।

आपसी संबंध खराब होना

misuse of credit card

क्रेडिट कार्ड से हुए खर्चों और भुगतान को लेकर विवाद भी हो सकता है। जिसकी वजह से आपसी संबंध खराब हो जाते हैं। क्योंकि, यह कहावत तो बहुत पुरानी है बाप न बड़ा भैया पैसा सबसे बड़ा रूपया।

इसे भी पढ़ें:क्यों बैंक करते हैं क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार फोन, क्या इससे होता है कोई फायदा या छिपा होता है जाल? यहां आसान भाषा में समझें

कैंसिल करना पड़ सकता है कार्ड

अगर आपकी दोस्त या रिश्तेदार कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता है या किसी तरह की समस्या होती है, तो हो सकता है कि आपका कार्ड कैंसिल करना पड़े। ऐसे में दोबारा कार्ड बनवाना और उसकी फीस देना, सब जिम्मेदारी आपके सिर ही आ सकती है। ऐसे में अपना क्रेडिट कार्ड दूसरों के साथ शेयर करने से पहले 1 या 2 बार नहीं, बल्कि कई बार सोच लेना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP