Lucky Bird Nest: घर में इस पक्षी का घोंसला बनाना होता है शुभ, मिलते हैं धन लाभ के संकेत

ज्योतिष शास्त्र में पक्षियों द्वारा ग्रहों और भगवान से मिलने वाले संकेतों का वर्णन मिलता है। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि किस चिड़िया के घर में घोसला बनाने से धन लाभ के संकेत नजर आने लगते हैं। 

bird nest in home good or bad

Ghar Mein Chidiya Ka Ghosla Hone Ke Sanket: ज्योतिष शास्त्र में पशु-पक्षियों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ग्रहों और स्वयं भगवान द्वारा दिए गए संकेत पशु-पक्षी ही व्यक्ति तक सर्व प्रथम पहुंचाते हैं।

यह कुछ इस प्रकार है कि जैसे किसी भी दुर्घटना जैसे कि भूकंप, सुनामी आदि आने की आहट सबसे पहले जानवरों को ही लगती है जिसके बाद वह चिल्लाकर या रोकर या भिन्न-भिन्न संकेत देखर हम मनुष्यों को सतर्क करने की कोशिश करते हैं।

बहराल यहां हम आपको ऐसे ही संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, ज्योतिष में कुछ पक्षियों का घर में घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है लेकिन वहीं एक पक्षी ऐसा भी है जिसने अगर घर में घोंसला बनाया है तो यह बहुत शुभ और पुण्यकर माना जाता है।

ghar mein ghosla hona shubh ya ashubh

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ज्योतिष में गोरैया चिड़िया को बहुत शुभ और सकारात्मकता के सूचक के रूप में जाना जाता है। यूं तो गोरैया अपना घोंसला पेड़ या किसी ऐसे स्थान पर ही बनाती है जहां से किसी की उसपर नजर न पड़े।

इसे जरूर पढ़ें:Signs Of Pigeon: घर में आता है कबूतर तो हो जाएं सतर्क, जानें इन संकेतों का अर्थ

मगर ऐसा माना जाता है कि अगर गोरैया किसी के घर में अपना घोंसला बना ले तो यह निश्चित ही उस घर पर मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी के उपाय) की कृपा बरसने का और धन लाभ का संकेत होता है। गोरैया का घोंसला घर में बनना घर में सकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है।

ghar mein ghosla hona

गोरैया का घर में घोंसला बनाना जीवन में सुख-समृद्धि और संपन्नता के आगमन का सूचक माना जाता है। साथ ही, घर के सदस्यों का सौभग्य जागने का भी प्रतीक माना जाता है। यही नहीं, वास्तु में गोरैया को विशेष स्थान दिया गया है।

ghar mein ghosla hone ka matlab

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर गोरैया घर की पूर्व दिशा (पूर्व दिशा में इन चीजों को रखना है शुभ) में घोंसला बना ले तो यह इस बता को दर्शाता है कि उस घर के सदस्यों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं, आग्नेय कोण में बना घोंसला संतान के शीघ्र विवाह का संकेत दर्शाता है।

इसे जरूर पढ़ें:जानें घर में खरगोश पालना होता है शुभ या अशुभ

घर के किसी खुले हिस्से में अगर गोरैया ने घोंसला बनाया है तो यह इस बात को दर्शाता है कि घर की उन्नति में कोई भी बाधा नहीं आएगी और परिवार के लोगों को जीवन में सफलता मिलेगी। साथ ही, घर की नकारात्मकता भी दूर होगी।

तो इस चिड़िया का घरब में घोंसला बनाना दर्शाता है ये संकेत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Pexels, Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP