Is it good to rent an AC: गर्मी का मौसम आते ही एसी यानी एयर कंडीशनर की डिमांड भी तेजी से बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर किसी की चाहत होती है कि एक बटन दबाते ही ठंडी हवा चारों तरफ फैल जाए और मिनटों में गर्मी छू-मंतर हो जाए। लेकिन, एक सच यह भी है कि नया एसी खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता है। एक अच्छा एसी खरीदना सिर्फ एक बार का खर्चा नहीं है, क्योंकि उसके साथ इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, बिजली का बिल और कई झंझट भी जुड़ जाते हैं। यही वजह है कि आजकल AC on Rent यानी किराए पर एसी लेने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
किराए पर एसी की बात सुनने में अच्छी और बजट फ्रेंडली लग सकती है, क्योंकि इसके साथ डाउन पेमेंट और न सालाना सर्विसिंग की टेंशन होती है। बस थोड़ी-सी फीस देकर एसी घर लाया जा सकता है और पूरी गर्मी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, यह सुनने में जितना अच्छा लग रहा है क्या उतना होता भी है? अगर आप भी एसी किराए पर लेने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले रुक जाएं और कुछ बातें जरूर जान लें।
किराए पर एसी लेने से पहले उसकी कंपनी जरूर चेक करनी चाहिए। सस्ती डील के लालच में बिल्कुल नहीं आना चाहिए और किराए पर एसी देने वाली कंपनी का रिव्यू और रेप्यूटेशन जरूर चेक करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने की वजह से सिर्फ बिजली का बिल नहीं बढ़ेगा बल्कि, आपकी सुरक्षा भी खतरे में आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: Split या विंडो AC...कौन-सा है आपके घर के लिए बेहतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें कम आता है बिजली का बिल
यह विडियो भी देखें
किराए पर मिलने वाला एसी अक्सर पुराना और कई बार रिपेयर किया हुआ होता है। ऐसे ज्यादा पुराना एसी बिजली का बिल बढ़ा सकता है। इसलिए, जब भी किराए पर एसी लेने के बारे में सोचें तो यह जरूर पूछें कि एसी कितना पुराना है और उसकी आखिरी सर्विस कब हुई थी।
किराए पर एसी लेना तो आसान है, लेकिन इंस्टॉलेशन खूब महंगा पड़ता है। ऐसे में जब भी किराए पर एसी लेने जाएं तो यह जरूर पूछ लें कि इंस्टॉलेशन का चार्ज कौन देगा। क्योंकि, कई बार कंपनियां सस्ती डील तो दे देती हैं लेकिन, छिपे चार्जेस में मोटा इंस्टॉलेशन फीस वसूलती हैं।
एसी कितना और कैसे इस्तेमाल करना है, यह पूरी तरह से यूजर पर डिपेंड करता है। कई लोग मई-जून की तपती गर्मी में ही एसी इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ पूरा सीजन यानी 6 महीने एसी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कोई फिक्सड प्लान नहीं, बल्कि अपनी जरूरत के अनुसार वाला एसी ही किराए पर लें।
कई बार हम सिर्फ एसी किराए पर ले लेते हैं और मेंटेनेंस या सर्विसिंग जैसे चार्ज के बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में जब भी किराए पर एसी लें तो मेंटेनेंस और सर्विस आदि के बारे में भी जरूर पूछ लें कि वह कौन कराएगा या उसका कितना चार्ज देना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह
एसी किराए पर लेने से पहले उसकी रेटिंग जरूर चेक कर लें। एसी 2 स्टार, 3 स्टार या 5 स्टार है यह चेक करने से आपका बिजली का बिल कंट्रोल हो सकता है। अगर कम रेटिंग का पुराना एसी है तो यह आपका बिजली का बिल डबल या ट्रिपल भी कर सकता है, ऐसे में किराए पर एयर कंडीशनर लेने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।