herzindagi
what is the best age to buy health insurance in hindi

जानिए किस उम्र से पहले मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने पर मिलते हैं कई सारे फायदे?

मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने के कई सारे लाभ होते हैं लेकिन किस उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने पर आपको अधिक लाभ मिल सकता है इसके बारे में हम आपको बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 12:18 IST

मेडिकल इंश्योरेंस से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। यह आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा भी होना चाहिए क्योंकि अगर भविष्य में किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी होती है तो आपको मेडिकल इंश्योरेंस की मदद मिल जाती है और आपका खर्च भी बहुत अधिक नहीं होता है।

आपको बता दें कि अगर आप 25 से 30 साल के बीच हेल्थ हेल्थ इंश्योरेंस या मेडिकल इंश्योरेंस लेती हैं तो आपको कई तरह के फायदे होते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको कौन- कौन से लाभ 25 से 30 उम्र के बीच मेडिकल इंश्योरेंस लेने पर मिल सकते हैं।

कम प्रीमियम का मिलेगा फायदा

health insurance benefits

अगर आपको किसी भी प्रकार की बीमारी है और आपने हेल्थ इंश्योरेंस या फिर मेडिकल इंश्योरेंस लिया है तो इंश्योरेंस प्रदान करने वाली कंपनी आपके इलाज के लिए एक समय अवधि निर्धारित करती है जिसके अनुसार आप उस अवधि के अंतर्गत अगर इलाज करवाती हैं तो आपको कंपनी की तरफ से राशि दी जाती हैं।

आपको बता दें कि हर बीमारी का कंपनियों के अनुसार अलग-अलग समय अवधि को निर्धारित किया हुआ है। आप जितनी जल्दी हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश करना शुरू करेंगी आपको उतना ही फायदा मिलेगा। ज्यादातर लोगों को कम उम्र में गंभीर बीमारी नहीं होती है जिस वजह से आप अगर कम उम्र में यानी की 25 से 35 साल की उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस लेती हैं तो आपको कम प्रीमियम भी देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं अपने बच्चे के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

ज्यादा समय तक मिलेगा फायदा

अगर आप कम उम्र में यानी 25 से 30 साल की उम्र में ही मेडिकल इंश्योरेंस लेती हैं तो आपको अधिक फायदा मिलता है। आपको बता दें कि जो लोग 40 से 50 की उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं उन्हें कम समय के लिए इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का फायदा मिल पाता है। आपको बता दें कि जो लोग अधिक उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस के लिए अप्लाई करते हैं उनके एप्लिकेशन को इंश्योरेंस कंपनियां रिजेक्ट भी कर देते हैं।

यह विडियो भी देखें

फाइनेंशियल प्लान होगा तैयार

कम उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस लेने पर आपको यह पता रहता है कि आपको किस जगह पर कितना पैसा निवेश करना है और आप अपनी हेल्थ से संबंधित एक फाइनेंशियल प्लान को स्टेबिलिटी कर पाएंगी। अगर आप ज्यादा उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस लेंगी तो आपको कई सारी जिम्मेदारियों को एक साथ ही संभालना होगा इससे आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर भी असर पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें- किसे करवाना चाहिए कैसा हेल्थ इंश्योरेंस, जानें ये जरूरी जानकारी

इन सभी कारणों की वजह से आपको मेडिकल इंश्योरेंस 25 से 30 उम्र के बीच लेना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।