Which mistakes to avoid while cleaning home: साफ-सुथरा घर न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद अहम है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि कई बार हम सफाई के नाम पर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से घर साफ होने की बजाय और ज्यादा गंदा हो जाता है? जी हां, भले ही आप पूरा दिन झाड़ू-पोछा, कपड़ों की धुलाई या किचन की सफाई में बिता दें, मगर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें गलत तरह से साफ करने पर उनमें गंदगी, बैक्टीरिया और कीटाणु तेजी से जमा होते हैं।
अक्सर हम सोचते हैं, ब्रश, स्पंज या पोछे का इस्तेमाल करके घर की चीजें चमक उठेंगी। लेकिन, सच्चाई इससे उलट होती है और हम जाने-अनजाने में अपने घर की कुछ चीजों को नुकसान पहुंचा देते हैं। आइए, यहां जानते हैं घर की वह कौन-सी 9 चीजें हैं जिन्हें हम-जाने अनजाने में साफ नहीं, बल्कि गंदा कर रहे हैं।
घर की इन 9 चीजों को साफ नहीं, बल्कि गंदा कर रही हैं आप!
बर्तन पोछने और किचन शेल्फ की सफाई
ज्यादातर घरों की किचन में बर्तन पोछने और किचन शेल्फ की सफाई करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि जिस कपड़े से आप बर्तन पोछती हैं या किचन की शेल्फ साफ करती हैं। वह कितना गंदा है। बार-बार एक ही कपड़े से बर्तन सुखाने या किचन शेल्फ को साफ करने से आप सफाई नहीं, बल्कि गंदगी फैला रही होती हैं।
घर के फ्लोर की सफाई
किचन शेल्फ पोछने और बर्तन सुखाने वाले कपड़े की जो हालत होती है। वही, हमारे घर के पोछे की भी होती है। एक बार सोचकर देखिए जिस पोछे से आपने कल अपने घर की सीढ़ियां साफ की थीं। उसी पोछे से अपने बच्चे के कमरे की जमीन भी आपने क्लीन की है। अब सोचकर देखिए कि आपने सच में बच्चे का कमरा साफ किया है या उसे गंदा किया है? जवाब आपको खुद मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ
डस्टिंग से पहले पोछा
अक्सर लोग घर में पहले पोछा लगाते हैं और फिर डस्टिंग या अन्य चीजों की सफाई करते हैं। यह क्लीनिंग की डिक्शनरी की एक बड़ी मिस्टेक हो सकती है। क्योंकि, आपने जमीन तो पहले साफ कर ली। लेकिन, बाद में अन्य चीजों की झाड़-पोछ की। ऐसे में जमीन वापस उतनी ही गंदी हो जाती है, जितनी आपके झाड़ू-पोछा लगाने से पहले थी।
न्यूज पेपर से शीशे की सफाई
हमने घर में अक्सर शीशे की खिड़कियों और ड्रेसिंग टेबल का मिरर साफ करने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल होते देखा है। न्यूजपेपर से भले शीशा तो चमक जाता है, लेकिन क्या वह सच में साफ होता है? तो इसका जवाब है नहीं। क्योंकि, न्यूजपेपर पर इंक और कई ऐसे केमिकल्स होते हैं जो आपके लिए कई तरह से खतरनाक हो सकते हैं।
किचन सिंक की सफाई
जिस किचन सिंक में हम अपने घर के बर्तन धोते हैं। उसी किचन सिंक को साफ करना भूल जाते हैं। जिसकी वजह से आपका किचन सिंक बीमारियों का घर बन जाता है। ऐसे में बर्तन धोने के बाद किचन सिंक को भी साबुन और पानी से जरूर धोना चाहिए।
सूखे कपड़े से डस्टिंग
सूखे कपड़े से डस्टिंग करने पर धूल मिट्टी सिर्फ इधर-उधर हो जाती है। लेकिन, ठीक से सफाई नहीं होती है। ऐसे में जब भी डस्टिंग करें तो पहले सूखा और फिर हल्का गीले कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, डेलिकेट यानी नाजुक चीजों पर सूखा कपड़ा रगड़ने से उसपर स्क्रैच भी आ सकते हैं।
कॉरपेट पर ब्रश रगड़ना
कॉरपेट पर चाय-कॉफी या कीचड़ का दाग लग जाए, तो टेंशन होना आम है। लेकिन, इस दाग को साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना पूरी तरह से आपका नुकसान करा सकता है।
क्लीनर का डायरेक्ट इस्तेमाल
घर की सफाई में कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है और यह भी उसी में से एक है। सफाई के समय क्लीनर को डायरेक्ट फर्नीचर या किसी भी सामान पर नहीं डालना या छिड़कना चाहिए। इससे निशान बनते हैं और उन्हें साफ करना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप जिस भी कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसपर क्लीनर डालें और फिर सफाई करें।
इसे भी पढ़ें: बिना धोए ही साफ कर सकती हैं गंदा डोरमैट, इन 2 आसान ट्रिक्स से करें चकाचक
एक ही कपड़ा या स्पंज से सफाई
अगर आप पूरे घर की सफाई करने के लिए एक ही कपड़े या स्पंज का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप क्लीनिंग नहीं बल्कि गंदगी फैला रही हैं। आप भले ही धूल-मिट्टी हटा देती हैं, लेकिन बैक्टीरिया और जर्म्स को फैला देती हैं।
इसलिए एक जगह को साफ करने के बाद कपड़े या स्पंज को अच्छी तरह साफ करें। या घर के अलग-अलग कोनों को साफ करने के लिए अलग कपड़े या स्पंज का इस्तेमाल करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों