herzindagi
What is The Best Way To Clean Doormat

बिना धोए ही साफ कर सकती हैं गंदा डोरमैट, इन 2 आसान ट्रिक्स से करें चकाचक

What is The Best Way To Clean Doormat: बारिश और धूल भरी आंधी के चलते घर के डोरमैट पर बहुत सारी मिट्टी जम जाती है। इसे बार-बार धोना बहुत ही बोझ लगता है। ऐसे में आप इसे 2 वायरल हैक्स की मदद से बिना धोए ही क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, बिना धोए पायदान को कैसे साफ करें? 
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 13:38 IST

How Do You Clean Dirty Mat: मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी धूल भरी आंधी, तो कभी बारिश। इससे घर में भी गंदगी भर जाती है। इस बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर घर के डोरमैट पर पड़ता है। जैसे ही बच्चे गंदे पैर लेकर घर में घुसते हैं, वैसे ही डोरमैट गंदगी और मिट्टी से भर जाता है। घर के मेन गेट पर अगर गंदा डोरमैट पड़ा हो, तो घर की सारी रौनक ही चली जाती है। इसके अलावा, इससे घर में बीमारियां का भी खतरा बढ़ जाता है। 

बार-बार डोरमैट को धोना आसान नहीं होता। गंदे पायदान को धोने पर खूब मेहनत लगती है। इसे पानी से धोने में काफी समय भी लगता है। अगर आपके पास वक्त कम है और आप बिना पानी के ही डोरमैट को साफ करना चाहते हैं, तो आप दो आसान वायरल हैक्स की मदद से सकते हैं। आइए जानें, डोरमैट को बिना पानी के कैसे साफ करें? 

यह भी देखें- Door Mat पर चिपक गई है मिट्टी और जिद्दी मैल? इन 2 आसान हैक्स से हर दाग होगा साफ

वैक्यूम क्लीनर से करें साफ

clean with a vacuum cleaner

अगर आपके पास वक्त कम है और आप ज्यादा मेहनत किए बिना ही डोटमैट क्लीन करना चाहते हैं, तो आपको वैक्यूम क्लीनर की मदद लेनी चाहिए। वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप मिनटों में पायदान की गंदगी को साफ कर सकते हैं। मोटे और हैवी पायदान को भी इसकी मदद से आराम से क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए, सबसे पहले मैट को बालकनी में ले जाकर अच्छे से पटककर उसकी मिट्टी निकाल लें। इसके बाद, इसे जमीन पर रखकर वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। 

फिटकरी से साफ करें पायदान

आप फिटकरी की मदद से भी पायदान को साफ कर सकते हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में फिटकरी का टुकड़ा डालकर एक घोल बना लें। इसमें 2 चम्मच शैंपू के भी मिक्स करें। इस घोल को एक सूती कपड़े पर छिड़क दें। अब इस कपड़े को पायदान पर रगड़ें। इससे डोरमैट पर लगी सारी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। इस घोल को डालकर पायदान को अच्छे से रगड़ें। बाद मे, इसे धूप में सुखा लें। इस तरह से बिना धोए ही आपका पायदान एकदम चकाचक हो जाएगा। 

इस तरह साफ करें डोरमैट

Clean the doormat like this

आप बेकिंग सोडा की मदद से पायदान की गंदगी को साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा की एक लेयर पायदान पर डालकर उसे 30 मिनट छोड़ दें। इससे पायदान की बदबू भी चली जाएगी। बाद में, इसे एक सूखे ब्रश की मदद से साफ करें। 

यह भी देखें- सिर्फ 10 रुपये की इस 1 चीज से पायदान को रख सकती हैं साफ, बस इस तरीके से करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।