सफेद मोजे पर लग गया है कीचड़ का दाग, इस तरह से करें रिमूव

कई बार चलते समय सफेद मोजे पर कीचड़ का दाग लग जाता है। इस दाग को मिनटों में निकालने के कुछ आसान हैक्स जान लें। 

 

easy hacks to remove mud stains from white socks

सफेद मोजे पर कीचड़ लगने के बाद हमें ऐसा लगता है कि अब हमें नए मोजे खरीदने होगे। हालांकि सफेद मोजे की भी सही तरीके से आप सफाई कर सकते हैं। सफेद मोजे की सफाई करने के लिए आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी होगी। इसकी मदद से कीचड़ का दाग आसानी से निकल सकता है।

गर्म पानी और बेकिंग सोडा

गर्म पानी और बेकिंग सोडा आपको कीचड़ वाले मोजे की सफाई मिनटों में कर सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाना है और उसमें मोजे को डालकर छोड़ देना है। कुछ देर के बाद इसे नार्मल पानी की मदद से धो लें। ऐसे में मोजे की गंदगी निकल जाएगी।

ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

use bleaching powder

अगर आप अपने मोजे के दाग को निकालने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करती हैं तो यह मिनटों में नए मोजे की तरह चमकने लगेगा। एक मग में आपको आधा मग गर्म पानी लेना है। इसमें ब्लीचिंग पाउडर मिलाना है और दाग वाले हिस्से को डूबाकर आधे घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद नार्मल पानी की मदद से मोजे को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-सालों तक नया दिखेगा आपका सफेद मोजा, बस फॉलो करें ये आसान हैक्स

रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल

सफेद मोजे से कीचड़ का दाग निकालने के लिए आप चाहे तो रबिंग अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक मग पानी में आपको रबिंग अल्कोहल के साथ नींबू मिला लेना है और इस मिश्रण में आपको मोजे डालकर छोड़ देना है। कुछ देर बाद मोज के निकाले और हाथ से अच्छे से रगड़ें। ध्यान रखें की मोजे काफी नाजुक होते हैं इसे भूलकर भी ब्रश की मदद से नहीं रगड़ना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-सफेद मोजे नीचे से हो गए हैं काले तो बाल्टी में डालें बस एक चीज, हो जाएंगे बिल्कुल नए जैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP