
Prayagraj Magh Mela 2026 Parking list and locations: इस साल 3 जनवरी, 2026 से माघ मेला का आयोजन हो रहा है, जो 15 फरवरी तक चलेगा। प्रयागराज में आयोजित होने माघ मेला में देश-दुनिया से हजारों लोग स्नान के लिए आते और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते हैं। माघ मेला में आसानी से पहुंचने के लिए लोग रिक्शा, कार, बाइक या अन्य साधनों की व्यवस्था करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग वीआईपी या वीवीआईपी पास बनवाकर माघ मेला जाते हैं। साल 2025 में महाकुंभ में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए माघ मेला व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं, इसमें जो सबसे बड़ा बदलाव है वह है वीआईपी व्यवस्था पर प्रतिबंध, जिसका मुख्य उद्देश्य आम श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है। इसके साथ ही पार्किंग को लेकर भी चेंजेस किए गए हैं। अगर आप साल 2026 में होने वाले माघ मेला का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानें कि वाहनों को खड़ा करने की क्या है व्यवस्था-

इस बार मेले के दौरान किसी भी प्रकार की वीआईपी VIP संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। अक्सर वीआईपी मूवमेंट के कारण आम श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है और सुरक्षा व्यवस्था में भी बाधा आती है। इसके साथ ही संगम क्षेत्र के पास विशेष वाहनों के प्रवेश को सीमित किया जा रहा है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें- माघ-मेला का पहली बार जारी हुआ LOGO, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की दिखी झलक; जानें खासियत
मेले के दौरान प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी पुल पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन पार्किंग को पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया है। इसके पीछे का उद्देश्य स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वारों पर भीड़ जमा न हो और ट्रेन से आने-जाने वाले यात्री बिना किसी बाधा के आवाजाही कर सकें।


इसे भी पढ़ें- Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज पहुंचकर माघ मेला संगम क्षेत्र पहुंचने के लिए कहां से मिलेगा सीधा रिक्शा या ऑटो? यहां पढ़ें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-gemini, herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।