magh mela 2026 complete travel guide with bus train and flight

Magh Mela 2026: ट्रेन, बस या फ्लाइट? माघ मेला जाने का प्लान कर रही हैं तो जानें सबसे सस्ता और आरामदायक तरीका

माघ मेला 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होगा। इस दिन माघ मेले का समापन व अंतिम स्नान होगा। इसलिए, आखिरी दिन भक्तों की भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 17:17 IST

माघ मेला 3 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है। यह मेला प्रयागराज में लगता है। मेला के दौरान लाखों लोख संगम में स्नान के लिए यहां आते हैं। प्रयागराज में हर साल माघ मेले का आयोजन होता है। नए साल की शुरुआत में ही मेले का आयोजन होने वाला है, इसलिए लोग अभी से यहां आने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। प्रयागराज कैसे पहुंचे और यहां पहुंचने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा साधन क्या होगा, इसके बारे में हम विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप पहली बार माघ मेला में जाने वाली हैं, तो यह जानकारी आपके काम आएगी।

माघ मेला कैसे जाएं?

ट्रेन से जाएं प्रयागराज जाने के लिए देश के कई बड़े शहरों से सीधी ट्रेन की सुविधा मिलती है। मेले के शुरू होने के द्वारा रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। इस बार भी रेलवे की तरफ से अलग ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। अगर आप मेले में जाना चाहती हैं, तो आपको समय रहते टिकट बुक कर लेनी चाहिए, क्योंकि टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ट्रेन से जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि टिकट का प्राइस भी कम होता है। कम बजट में यात्रा का प्लान बना रहे लोग, माघ मेला प्रयागराज में ट्रेन से जा सकते हैं।

  • स्लीपर कोच में ट्रेन टिकट का खर्च लगभग 400 से 500 रुपये तक प्रति व्यक्ति आता है।
  • अगर आप एसी कोच से सफर करती हैं, तो 3AC कोच का प्राइस 1200 से 1500 रुपये तक है।
  • प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन तक के लिए आप टिकट बुक कर सकती हैं।
  • ट्रेन से जाने में आपको समय लगेगा, लेकिन कम खर्च में जाने के लिए अच्छा साधन है।

इसे भी पढ़ें- Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज पहुंचकर माघ मेला संगम क्षेत्र पहुंचने के लिए कहां से मिलेगा सीधा रिक्शा या ऑटो? यहां पढ़ें

magh mela 2026 complete travel guide with bus train and flight1

फ्लाइट से कैसे जाएं?

अगर आप फ्लाइट से जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप लंबी दूरी की यात्रा कम समय में कर लेती है। मात्र 2 से 3 घंटे में आप प्रयागराज पहुंचकर, संगम में स्नान करें और वापस फ्लाइट लेकर अपने शहर आ जाएं। 1 दिन की ट्रिप प्लान करने वालों के लिए यह बेस्ट है। हालांकि, फ्लाइट से सफर करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह महंगा बहुत है। प्रयागराज में घूमने के लिए अच्छी जगह बहुत सारी हैं, इसलिए यहां आप समय बचने के बाद घूमने जा सकती हैं। 

  • फ्लाइट का खर्च- लगभग 4000 से 5000 रुपये तक आपको एक टिकट के लिए खर्च करने होंगे।
  • एयरपोर्ट- बमरौली प्रयागराज हवाई अड्डा के लिए आप टिकट बुक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Magh Mela 2026: साल 2024 से कितना अलग होगा इस साल का माघ मेला, तैयारी से लेकर सुविधा तक, हर डिटेल्स जानें यहां

magh mela 2026 complete travel guide with bus train and flights

कार या बस से जाने का खर्च

अगर आप ग्रुप से यात्रा का प्लान कर रही हैं, तो आपके लिए अपनी गाड़ी से सफर करना अच्छा हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें आपको ट्रेन या फ्लाइट की टिकट पर अलग-अलग खर्च नहीं करना पड़ता। हालांकि, अगर आप अकेले यात्रा कर रही हैं, तो आपके लिए अपनी गाड़ी से जाना महंगा हो सकता है। बस से जाना भी सस्ता है, हालांकि इससे ट्रैफिक के चलते समय ज्यादा लग सकता है। एसी और नॉन एसी की की सुविधा मिलती है। आप तब बस की टिकट बुक कर सकती हैं, जब आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिलती।

magh mela 2026 complete travel guide with bus train and flightsdf

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।