घर में लगे हुए शीशे न सिर्फ घर की सजावट में बड़ी भूमिका निभाते हैं, बल्कि ये आपके व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद करते हैं। जाहिर है जब आप शीशे में अपना चेहरा देखते हैं तो आप उसकी कमियों को छिपाने की कोशिश करते है।
वास्तु के हिसाब से भी शीशे हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। अगर आप सही जगह पर इन्हें लगाते हैं तो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। वहीं यदि आप शीशे गलत जगह पर लगाते हैं तो ये आपके जीवन में समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं।
यदि हम वास्तु की मानें तो घर की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आपको शीशे न लगाने की सलाह दी जाती है और ऐसी मान्यता है कि यदि आप इन स्थानों में किसी भी तरह के शीशे लगाते हैं तो ये आपकी प्रगति में बाधा बन सकते हैं और आपको किसी भी काम में सफल होने रोक सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें शीशों से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में।
स्टोर रूम में न लगाएं शीशा
अगर आप घर के स्टोर रूम में शीशे लगाती हैं तो ये आपके जीवन के लिए नकारात्मक संकेत दे सकते हैं। दरअसल हम घर के स्टोर रूम (स्टोर रूम से जुड़े वास्तु टिप्स) में कई बार ऐसी चीजें भी रख देते हैं जो हमारे इस्तेमाल के लिए न हों, ऐसे में यदि आप इस स्थान पर शीशा लगाते हैं तो उसका प्रतिबिंब शीशे में बार-बार दिखाई देता है जो आपके मन मस्तिष्क में तनाव का कारण बन सकता है। शीशा हमेशा ऐसी जगह पर लगाना बेहतर होता है जो प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा को प्रतिबिंबित करें।
बिस्तर के ठीक ऊपर या विपरीत दिशा में लगाएं
वास्तु की मानें तो बेडरूम में शीशा न रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप बेडरूम में शीशा लगा भी रही हैं तो इसे बिस्तर के ठीक ऊपर या सामने न लगाएं। कभी भी शीशे में बिस्तर का प्रतिबिंब नहीं दिखना चाहिए।
दरअसल इन जगहों पर लगे हुए शीशे में आपको सोते समय या अंधेरे में भ्रम की स्थति का सामना करना पड़ सकता है। कई बार आप शीशे में रात के समय अपनी ही छवि देखकर डर भी सकती हैं, इसलिए शीशे को बिस्तर से दूर रखना ही बेहतर है।
इसे जरूर पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स
किचन में न लगाएं शीशा
आपको कभी भी घर के किचन में शीशा नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यदि आप गैस स्टोव (किचन में गैस स्टोव का वास्तु) के ठीक सामने शीशा लगाती हैं तो खाना बनाते समय उसका धुआं या भाप शीशे को प्रभावित कर सकता है।
यही नहीं इस जगह पर शीशा बार-बार गंदा भी हो जाता है और इसे साफ़ करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए इसे किचन से दूर रखने की ही सलाह दी जाती है।
Recommended Video
मुख्य दरवाजे पर न लगाएं शीशा
वास्तु के अनुसार यदि आप घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश चाहते हैं तो कभी भी शीशे को मुख्य द्वार पर न लगाएं। मुख्य द्वार पर लगा हुआ शीशा नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का कारण बन सकता है।
ऐसा माना जाता है कि मुख्य द्वार पर लगे हुए शीशे में सकारात्मक ऊर्जा टकराकर वापस लौट जाती है और आपकी उन्नति रुक सकती है। शीशा हमेशा उन्हीं स्थानों पर लगाने की सलाह दी जाती है जहां आप बार-बार अपना चेहरा देख सकें। चूंकि मुख्य द्वार पर लगा शीशा घर के बाहर की चीजों का भी प्रतिबिंब दिखाता है, इसलिए इसे वहां न लगाना ही बेहतर है।
इसे जरूर पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं ये तस्वीरें, आएगी सुख समृद्धि
सीढ़ियों के पास न लगाएं शीशा
कई बार हम घर में सीढ़ियों के पास शीशा लगाते हैं और सीढ़ियों और उसमें चढ़ते-उतारते समय इसकी छवि शीशे में दिखाई देती है। दरअसल वास्तु के हिसाब से ऐसे करना गलत है, क्योंकि शीशे में सीढ़ियों का उल्टा प्रतिबिम्ब दिखाई देता है जो घर के लोगों की उन्नति में आने वाली बाधाओं का संकेत देता है।
अगर आप घर में किसी भी स्थान पर शीशा लगा रही हैं तो यहां बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखें जिससे घर में खुशहाली बनी रहे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com, unsplash.com