Vastu Tips: सुख समृद्धि के लिए घर की इन जगहों पर रखें माता अन्नपूर्णा की तस्वीर

Vastu Tips For Placing Annapurna Mata Idol: अगर आप घर की समृद्धि चाहती हैं तो और अन्न धन से घर को भरपूर रखना चाहती हैं तो माता अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाते समय वास्तु के कुछ नियमों का पालन जरूर करें। 

annpurna mata idol vastu tips

हिंदू धर्म में मां अन्नपूर्णा का विशेष स्थान है। मां अन्नपूर्णा को अन्न की देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि माता अन्नपूर्णा की कृपा से ही परिवार के सदस्यों को भोजन मिलता है। यह भी कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से देवी अन्नपूर्णा की पूजा करता है उसका घर कभी भी अन्न से खाली नहीं रहता है।

माता अन्नपूर्णा को अन्न, सौभाग्य और धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। यही वजह है कि लोग घरों में उनकी तस्वीर जरूर रखते हैं। लेकिन यदि हम वास्तु के नियमों की बात करें तो माता की मूर्ति या तस्वीर घर के कुछ विशेष स्थानों में ही रखने की सलाह दी जाती है।

आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर कहां और किस दिशा में लगाना शुभ होता है और यदि आप इसे घर के किचन में स्थापित कर रही हैं तो आपको किन नियमों का पालन करना चाहिए।

माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की सही दिशा

वास्तु शास्त्र की मानें तो माता अन्नपूर्णा की तस्वीर के लिए सबसे शुभ दिशा दिशा पूर्व-दक्षिण यानी कि आग्नेय कोण का मध्य भाग होता है। इस दिशा में देवताओं का वास होता है। इसलिए यहां मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रखने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बना रहता है और कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। माता की तस्वीर घर में लगाने से वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है।

घर के पूजा स्थान पर लगाएं माता अन्नपूर्णा की मूर्ति

mata annpurna idol placement

यदि आप माता अन्नपूर्णा की तस्वीर घर के मंदिर में रखती हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। आपको ध्यान रखना है कि नियमित माता की पूजा करें और उन्हें भोग अर्पित करें। मंदिर में इसे ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Maa Annapurna: किचन में इन नियमों के साथ रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, बदल सकती है आपकी तकदीर

भंडारण ग्रह में रखें अन्नपूर्णा माता की तस्वीर

यदि आपके घर में कोई ऐसा स्थान है जहां आप घर का अनाज इकठ्ठा करके रखती हैं तो उस स्थान पर भी माता की तस्वीर लगाई जा सकती है। लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप जिस दीवार पर तस्वीर लगा रही हैं वो बाथरूम से जुड़ी नहीं होनी चाहिए। यदि उसके आस-पास बाथरूम है तो माता की तस्वीर न लगाएं।

रसोई घर में लगाएं माता अन्नपूर्णा की तस्वीर

mata annpurna idol vastu upay

वास्तु की मानें तो मां अन्नपूर्णा की कृपा हमेशा परिवार पर बनी रहे इसके लिए माता अन्नपूर्णा की मूर्ति को किचन के उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। यदि इस दिशा में लगाना संभव न हो तो मां अन्नपूर्णा का चित्र पश्चिम दिशा में भी लगा सकती हैं। इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लेकिन आपको ध्यान देना है कि उनकी स्थापना के नियमों का पालन करना भी जरूरी है।

कैसे करें अन्नपूर्णा माता की स्थापना

शीतल जी बताती हैं कि किचन में माता अन्नपूर्णा की मूर्ति स्थापित करने के लिए एक साफ़ थाली में कुछ अक्षत डालें और उसमें साबुत मूंग दाल के कुछ दाने डालें। इसके ऊपर माता की मूर्ति रखें और उनके सामने घी का दिया प्रज्ज्वलित करें।

इसके बाद नियमित रूप से माता की आरती करें। ध्यान रखें कि किचन में मूर्ति स्थापित करने के बाद उनको रोज भोग भी अर्पित करना जरूरी है, जिससे आपके भंडार भरे रहें।

किचन में है माता अन्नपूर्णा की तस्वीर तो इन बातों का रखें ध्यान

  • यदि आपके किचन में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर लगी है तो आपको कभी भी उस स्थान पर बिना स्नान के प्रवेश नहीं करना चाहिए।
  • ऐसी किचन में आपको भूलकर भी मांसाहार नहीं बनाना चाहिए और यदि संभव हो तो प्याज लहसुन के बिना भोजन बनाना चाहिए।
  • भोजन का पहला भाग रोज माता को भोग में अर्पित करना चाहिए।

यदि आप माता अन्नपूर्णा की तस्वीर या मूर्ति घर में स्थापित कर रही हैं तो यहां बताई बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP