herzindagi
money on road astro

Money On Road: रास्ते पर मिल जाएं पैसे तो करें ये काम, घर में बना रहगा मां लक्ष्मी का वास

अगर आप भी यह सोचते हैं कि सड़क पर मिले पैसों का क्या करना चाहिए तो न तो उसका दान करें और न ही उसे अपने पास रखें बल्कि ये एक काम करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और अपनी कृपा आप पर बनाए रखेंगी।  
Editorial
Updated:- 2023-03-31, 15:27 IST

Raste Par Mile Paiso Ka Kya Kare: ऐसा अक्सर सभी के साथ होता है कि जब हम कहीं जाते हेई तो हमें रास्ते में सड़क पर या सिक्के पड़े मिल जाएं या नोट। जहां कुछ लोग सड़क पर मिले पैसों को मंदिर की दानपेटी में दाल देते हैं तो वहीं कुछ लोग अपना पास रख लेते हैं।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि सड़क पर मिले पैसों को अपने पास रखना या दान में दे देना दोनों ही गलत है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहला पहलू कहता है कि दूसरों के पैसे अपने रखने से वह पैसे कभी फलित नहीं होते उल्टा आपका नुकसान करवाते हैं।

वहीं, दूसरा पहलू कहता है कि धर्म ग्रंथों में दान के नियम और कुछ मर्यादा बनाई गई है। जिस प्रकार दान अपनी क्षमता के अनुसार और खुशी-खुशी करना चाहिए। ठीक उसी प्रकार दान हमेशा उस वस्तु का करना चाहिए जो आपकी अपनी हो। दूसरों के पैसों से किया गया दान अशुभ माना जाता है।

अब सवाल यह उठता है कि फिर सड़क पर मिले पैसों का करें क्या और दूसरा यह कि सड़क पर यूं पैसों का मिलना किस बात का संकेत होता है। तो आइये जानते हैं कि रास्ते में मिले पैसे किस बात या होने वाली घटना की तरफ संकेत करते हैं और उन पैसों का क्या करना चाहिए।

सड़क पर पैसे मिलना देता है ये संकेत

  • माना जाता है कि सड़क पर अगर सिक्का पड़ा हुआ मिल जाए तो यह इस बात को दर्शाता है कि उस व्यक्ति की काम को लेकर कोई नई शुरुआत होने वाली है या उसका कोई रुका हुआ काम बनने वाला है।

what to do with money found on way

  • अगर किसी व्यक्ति को सड़क पर पैसे मिल जाएं तो यह इस बात को भी दर्शाता है व्यक्ति को आर्थिक तंगी (आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय) और पैसों से जुड़ी हर समस्या से छुटकारा मिलने वाला है और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:Tawe Ke Upay: रसोई में रखे तवे से करें ये छोटे-छोटे ज्योतिष उपाय, घर में पसरे तनाव से निजात पाएं

  • सड़क पर पैसों का मिलना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने और दान लाभ की तरफ भी इशारा करता है। यह इस बात का भी संकेत होता है कि अगर आपकी कोई प्रॉपर्टी है तो उसके माध्यम से आपको फायदा होने वाला है।
  • सड़क पर अचानक से नोट पड़ा हुआ मिल जाए तो यह इस बात को दर्शाता है कि व्यक्ति कर्ज के बोझ से जल्दी ही आजाद होने वाला है और उसका सारा कर्ज चुकने वाला है।
  • अगर किसी व्यक्ति को ठीक घर के बाहर या घर के बहुत आसपास में पैसे पड़े मिल जाएं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर की उन्नति होगी और जीवन में सफलता हाथ लगने वाली है।

इसे जरूर पढ़ें:Ramayan Facts: लक्ष्मण जी ने की थी तीन शादियां, जानें उर्मिला के अलावा कौन थी अन्य दो पत्नियां

  • अपने ऑफिस या कार्यक्षेत्र से वापस घर की ओर लौटते हुए यदि सड़क पर पैसे मिल जाएं तो तो यह संकेत है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति की नौकरी में तरक्की (नौकरी में तरक्की के उपाय) होगी और मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

getting money on road is good or bad

  • अगर किसी व्यक्ति को पैसों से भरा हुआ पर्स मिल जाये यह इस बात को दर्शाता है कि उसके जीवन में धन के सभी मार्ग खुल चुके हैं और उसे अधिक मात्र में धन लाभ होने वाला है और उसके जीवन के कष्ट दूर होने वाले हैं।

सड़क पर पड़े पैसे मिलने पर करें ये काम

  • ध्यान रहे कि अगर आपको सड़क पर पैसे मिलते हैं तो उसे दान न करें, न अपने पास रखें बल्कि सबसे उत्तम यही होगा कि उन पैसों से कुछ खरीदकर किसी जरूरतमंद को कुछ भोजन करा दें।
  • ध्यान इस बात का भी रखें कि किसी जरूरतमंद को कुछ देते समय यह जरूर बोले कि 'ये पुण्य का काम उस व्यक्ति की ओर से है जिसके यह पैसे हैं और इसका फल भी उसी व्यक्ति को लगे'।

तो ये था वो काम जो आपको भी सड़क पर मिले पैसों से करना चाहिए। इससे घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।