नाली के पास करें ये 5 काम, दूर होगी दरिद्रता

घर में अगर आर्थिक तंगी है या फिर आप पैसों से जुड़ी किसी समस्‍या से जूझ रही हैं, तो आपको ये उपाय जरूर आजमाने चाहिए। 

totke for money pic

घर की नाली को साफ सुथरा रखने से घर भी साफ नजर आता है, मगर क्‍या आपको पता है कि घर की नाली में नकारात्‍मकता का वासा होता है। नाली कितनी भी साफ हो उससे घर में नकरात्‍मक ऊर्जाही प्रवेश करती है। ऐसे में घर में महामारी और दरिद्रता फैलती है।

अगर आप दरिद्रता से अपने घर को बचाना चाहती हैं, तो आपको नाली के पास कुछ ऐसे टोटके जरूर आजमाने चाहिए, जो आपके जीवन से दरिद्रता को दूर करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं। कुछ आसान से टोटके अपना कर आप भी अपने जीवन में सुख और समृद्धि ला सकती हैं।

नाली के पास नमक डालें

ऐसा माना जाता है कि नमक नकारात्‍मक ऊर्जाको नष्‍ट करता है और घर में सकारात्‍मकता लाता है। घर की नाली से सबसे ज्‍यादा नकारात्‍मकता का प्रवेश होता है। यदि आप घर की नाली में रोज रात में सोने से पूर्व सफेद नमक का एक घेरा बना देती हैं, तो इससे आपके घर की सारी दरिद्रता दूर हो जाएगी।

आप रोज रात में सोने से पहले नाली को पानी से साफ करें और फिर फर्श को सुखा कर सफदे नमक से घेरा बना दें। ऐसा करने से आपको जल्‍द ही अच्‍छे फल प्राप्‍त होना शुरू हो जाएंगे, साथ ही आपकी आर्थिक दशा में भी सुधार होगा।

इसे जरूर पढ़ें- बुधवार को कपूर के ये उपाय करें, कम होंगे आपके कष्‍ट

astro tips for poor people

नाली के पास नजर उतारें

यदि घर के किसी सदस्‍या को नजरदोष (क्या होता है नजर दोष?) हो गया है, तो उसे दूर करने के जो उपाय आप कर रही हैं वह घर में मौजदू नाली के पास ही करें। बेस्‍ट होगा कि आप बाथरूम की नाली के पास जा कर व्‍यक्ति की नजर उतारें।

ऐसा करने से नजरदोष तो दूर होगा ही, साथ ही यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो यह समस्‍या भी कम हो जाएगी। आप पर चढ़ा कर्ज भी उतर जाएगा और जो जातक कंगाली की कगार पर पहुंच चुके हैं, वह भी अपनी परेशानियों से उबरने लगेंगे। वहीं अगर किसी की नजरदोष के कारण सेहत खराब हो गई है, तो वह भी इस टोटके से ठीक होना शुरू हो जाएगी।

नाली के पास कपूर रखें

कपूर को शुक्र का प्रतीक मना गया है। यदि आप नाली के पास नियमित एक कपूर जलाती हैं, तो घर की दरिद्रता दूर होती है। यह एक तरह से शुक्र को मजबूत बनाने का उपाय भी है। यदि शुक्र मजबूत रहेगा, तो आपकी सारी दिक्‍कतें दूर हो जाएंगी और आपके घर में खुशियां आ जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- तुलसी के पौधे में चढ़ाएं सिर्फ ये एक चीज, होगी धन की वर्षा

totke for house drains to get rid of poverty

नाली के पास दीपक रखना

नाली के पास दीपक नरक चौदस के दिन रखा जाता है। यह दीपक यम का दीपक होता है। यदि आपके घर में किसी की तबियत खराब है, तो आपको कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी यानि कि धनतेरस वाले दिन यम के नाम पर विशेष दीपदान करना चाहिए। वैसे यम के लिए दीपदान आप हर त्रयोदशी के दिन करना चाहिए और गेहूं के आटे का चौमुखी दिया बना कर उसमें तेल का दीपक जलाना चाहिए।

नाली के पास फिटकरी रखें

नाली के पास आप फिटकरी रखती हैं, तो भी दरिद्रता घर से दूर होती है। दरअसल फिटकरी में नकारात्‍मक ऊर्जाको अपने में समाहित करने की शक्ति होती है। ऐसे में आप नाली के समीप फिटकरी का एक टुकड़ा रख दें और हर 15 दिन में उसे बदल दें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP