Soap Scrap Reuse Idea: किचन हो या बाथरूम, हम सभी के घर में साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े अक्सर बच जाते हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि हाथ से फिसल कर इधर-उधर भाग जाते हैं। साथ ही इन्हें इस्तेमाल करना पहाड़ चढ़ने जैसा लगता है।हम अक्सर इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि हर महीने ऐसे कितना साबुन बर्बाद हो जाता है। यह न सिर्फ पैसे की बर्बादी है बल्कि हम जाने-अनजाने में काम आने वाली चीज को कचरा समझ बैठते हैं।
अगर आप भी बिना सोचे-समझे या जल्दबाजी में साबुन के छोटे-छोटे टुकड़ों को बेकार समझकर कूड़े में फेंक देती हैं, तो बता दें कि साबुन के इन टुकड़ों से न केवल ढेर सारे पैसे बचा सकती हैं। बल्कि घर को महकाने में भी काम ला सकती हैं। अगर नहीं है भरोसा तो नीचे पढ़े पूरा आर्टिकल।
यहां आज हम आपको साबुन के टुकड़े के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर के कई कामों को आसान बना सकती हैं।
साबुन के टुकड़ों से महका सकती हैं घर
क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप बेकार दिखने वाले टुकड़े से अपने घर के कोनों को ताजगी से भर सकती हैं। जी हां, आप को लग रहा होगा कि मैं क्या बात कर रही हूं, तो बता दें कि यह सच है। ये छोटे से टुकड़े सिर्फ सफाई के लिए ही नहीं, बल्कि आपके घर को महकाने, कपड़ों को फ्रेश रखने और यहां तक कि कुछ अनोखे घरेलू नुस्खों में भी बेहद काम आ सकते हैं। इनकी मदद से आप महंगे एयर फ्रेशनर या अन्य खुशबूदार प्रोडक्ट पर खर्च होने वाले पैसे बचा सकती हैं। चलिए यहां जानिए कैसे करें साबुन के टुकड़ों का इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें-घर में पड़े हैं बेकार टूथब्रश! फेंकने के बजाय यहां जानें जबरदस्त इस्तेमाल, वायरल हो रहा है जुगाड़
अलमारी और दराजों को महकाने के लिए करें इस्तेमाल
बचे हुए साबुन के टुकड़े को किसी पतले कपड़े में डालकर अपनी अलमारियों, दराजों या कपड़ों के बीच रख दें। इससे नमी या अधिक गर्मी के कारण कपड़े से आने वाली बदबू को रोक सकती हैं। इस हैक से आपके कपड़े हमेशा खुशबूदार और सीलन की बदबू से बचे रहेंगे।
जूतों की बदबू से पाएं निजात
गर्मी में जूतों के अंदर से तेज बदबू आती है। यहां तक तो कई बार ऐसा होता है कि एक दिन पहले धुलें और साफ किए गए जूते भी ऐसे स्मेल करते हैं, जैसे महीनों से क्लीन नहीं किए गए। अगर आपके जूतों से भी ऐसी बदबू आती है , तो आप साबुन के एक छोटे टुकड़े को रात भर के लिए जूतों के अंदर रख दें। साबुन नमी और बदबू दोनों को सोख लेगा, जिससे सुबह जूते फ्रेश और खुशबूदार मिलेंगे।
बाथरूम फ्रेशनेस के लिए करें इस्तेमाल
अगर आपके बाथरूम से पूरा दिन सफाई के बाद भी स्मेल आती है, तो आप साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए साबुन के टुकड़ों को एक छोटे से कटोरी में या जालीदार पाउच में डालकर बाथरूम के किसी कोने में रख दें। आप इसे कमोड के पीछे या सिंक के पास भी रख सकती हैं। जैसे-जैसे साबुन पानी के संपर्क में आएगा। वैसे-वैसे साबुन की खुशबू स्मेल को दूर करने में मदद करेगा और बाथरूम हमेशा महकता रहेगा।
रूम फ्रेगरेंस स्प्रे कैसे बनाएं?
सबसे पहले साबुन के टुकड़ों को कद्दूकस कर लें। एक बर्तन में 2 कप गर्म पानी लें और उसमें कद्दूकस किया हुआ साबुन डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें जब तक कि वह पूरी तरह घुल न जाए और एक चिकना घोल न बन जाए। आंच बंद करके मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने दें। ठंडा होने पर, घोल को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकती हैं। अब आपका होममेड फ्रेगरेंस स्प्रे तैयार है।
सिलाई में चाक की तरह कर सकती हैं इस्तेमाल
सिलाई करने के दौरान हम ब्लाउज, सलवार-सूट या कुर्ती के लिए कपड़ा काटते हैं, तो निशान लगाने के लिए चॉक की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में हम इन्हें खरीदने के लिए बाजर के चक्कर लगाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप चॉक खत्म होने पर साबुन के टुकड़े को चॉक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
दरवाजों की आवाज को करें कम
दरवाजों से आने वाली आवाज को कम करने के लिए आप साबुन के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इनका पाउडर बनाकर थोड़ा सा पानी डालकर घोल बनाकर कब्जा के साइड में ब्रश की मदद से लगाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों