Astro Tips: शादी के बाद दूल्हे-दुल्हन की जयमाला का क्या करना चाहिए, जानें ज्योतिष एक्सपर्ट की राय

Significance Of Jaimala: शादी के बाद वर और वधू जयमाला का क्या करना चाहिए यह एक अहम सवाल होता है। ज्योतिष के अनुसार इसका क्या करना चाहिए यहां विस्तार से जानें। 

what to do with jaimala of marriage
what to do with jaimala of marriage

हिंदू शादी की सबसे प्रमुख रस्मों में से एक है जयमाल। यह एक ऐसी रस्म है जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के गले में फूलों से बनी माला पहनाते हैं और एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुनते हैं।

यह पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे को स्वीकार करने और एक साथ अपने नए जीवन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जाता है। जयमाल की रस्म आमतौर पर शादी समारोह में, दूल्हा और दुल्हन के मंडप में आने के बाद और मुख्य समारोह की शुरुआत से पहले की जाती है।

यह वर और वधु दोनों के लिए एक सुखद पल होता है जिसका उन्हें काफी समय से इन्तजार होता है। लेकिन एक बड़ा सवाल यह उठता है कि शादी संपन्न होने के बाद इस जयमाला का क्या करना चाहिए। इस बात के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से बात की। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।

घर में एक सुरक्षित स्थान पर रखें

where to keep jaimala

शादी के बाद आप जयमाला को घर के एक सुरक्षित स्थान पर रख सकती हैं। इसे घर के मंदिर के पास रखें या ऐसी जगह पर रखें जहां पूरी तरह से साफ़-सफाई हो। आप इसे अपनी शादी की निशानी के रूप में सुरक्षित रख सकती हैं। इसे ऐसे स्थान पर टांग सकती हैं जहां किसी बाहरी की नजर न पड़े और यदि इसके फूल सूख जाएं तब भी इसे आप अपने घर में या अलमारी के भीतर रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Jaimala Tradition: आखिर शादी के दौरान क्यों पहनाई जाती है वरमाला? आप भी जानें

इसे घर के गार्डन में दबा दें

जयमाला को आप घर के भीतर या बाहर गार्डन में एक गड्ढा खोदकर दबा दें। इससे यह सुरक्षित भी रहती है और इसका कोई दुरुपयोग भी नहीं होता है। जयमाला के फूल गार्डन में खाद का काम भी करते हैं। इसके फूलों को आप ऐसे भी गार्डन में डाल सकती हैं और कुछ दिनों में यह मिट्टी में पूरी तरह से मिल जाती है और खाद बन जाती है। आप इसे किसी ऐसे स्थान पर भी गाड़ सकती हैं जो आपके विवाह से जुड़ा हुआ हो। जैसे शादी वाले स्थान पर।

पवित्र नदी में विसर्जित कर सकती हैं

what to do with jaimala

जयमाला को आप एक पारंपरिक तरीके से डिस्पोज कर सकती हैं। कुछ हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी के बाद जयमाला को किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे विवाहित जोड़े के जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। कोशिश करें कि जयमाला (जयमाला चुनते समय इन बातों पर दें ध्यान) को टूटने न दें और इसे साबुत ही विसर्जित करें।

इसे कचरे में न फेंकें

भूलकर भी आपको जयमाला को कचरे में नहीं डालना चाहिए, इससे आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल शादी के समय वर और वधु को भगवान् विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए उनपर चढ़ाई गई कोई भी चीज प्रसाद स्वरुप बन जाती है। इसलिए जयमाला को संभालकर रखना जरूरी होता है और इसमें झाड़ू या पोछे का स्पर्श भी नहीं कराना चाहिए।

प्यार के प्रतीक होता है जयमाला

jaymala is symbol of love

जयमाला को शादीशुदा जोड़े के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है और यह एक-दूसरे को समीप लाने का एक स्रोत माना जाता है। इसी वजह से शादी की रस्में होने के बाद इस जयमाला को किसी धूप वाली जगह पर टांग दें जिससे इसके फूल सूख खाएं और इनके खराब होने का डर न रहे। इससे आपसी प्रेम भी बना रहता है और किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता है।

चूंकि जयमाला का आदान-प्रदान वर और वधु के आने वाले जीवन के लिए एक शुभ संकेत देने वाली रस्मों में से है, इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद इसे सही स्थान पर रखना आगे के जीवन के लिए शुभ माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP