herzindagi
How to Handle Friend

अगर आपका दोस्त आपका समर्थन नहीं करता है तो लें इन टिप्स की मदद

क्या आपका भी दोस्त आपका समर्थन नही करता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं इसे आपको फॉलो करना होगा।
Editorial
Updated:- 2023-02-06, 15:09 IST

क्या आपका भी दोस्त आपकी किसी भी बात को लेकर समर्थन नही करता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। कई बार कुछ दोस्त हमें ऐसे मिल जाते है जो हमें केवल नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। आपकी हर बात को गलत साबित करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे दोस्त से सावधानी बरतने की कुछ टिप्स बताने वाले हैं।

उनसे दूरी बना लें

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो आपकी मदद हर समय करें। वही अगर आपका दोस्त आपकी बातों को लेकर बार- बार आपका समर्थन नहीं करता है तो ऐसे दोस्त से आपको दूरी बनाकर ही रखना चाहिए। ऐसे दोस्त केवल आपका समय बर्बाद करेंगे और आपकी कामयाबी से भी खुश नही होगें। ऐसे में इन दोस्तों से अलग रहने में ही भलाई हैं।

नजरअंदाज करें

what to do when your friends are not supporting

कई बार आपको ऐसी बातों पर नजरअंदाज भी करना चाहिए। जरूरी नही की दोस्त का समर्थन हो तभी आप कुछ भी कर पाएंगे। आपको आत्मनिर्भर बनना होगा। कोई कुछ भी क्यों ना कहे आपको वही करना चाहिए जो आपको करने का मन है। दोस्तों को नजरअंदाज करना सीख लें।(बेस्ट फ्रेंड को खुश कैसे रखें)

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ नहीं चाहते हैं तकरार तो इन बातों का रखें खास ख्याल

खुद को करें साबित

अगर आपकी किसी बात पर आपका दोस्त आपका मजाक बना रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं। आपको उसकी बात को नजरअंदाज करना चाहिए और खुद को साबित करना चाहिए। समय आने पर उसे खुद समझ आ जाएगा कि वह गलत था और आप सही हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनाये यह 6 टिप्स हैं और बनाये अपनी दोस्ती को और भी मजबूत

बहस ना करें

मौजूदा हालात मे किसी से बहस ना करें। बहस करने से आपकी दोस्ती खराब हो जाएंगी। दोस्तों का अगर आपको समर्थन नही मिल रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है आपको केवल अपने काम पर फोकस करना है। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप सफल हो जाएंगी। फिर जो दोस्त आपका समर्थन नही कर रहा था वह भी आपका समर्थन करने लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

pic credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।