
Kumbh Mela Safety Tips: महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में शामिल और शाही स्नान के लिए देश-विदेश से करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। इस भीड़ को जानते समझते हुए सरकार द्वारा कई प्रकार की सुरक्षा-सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। अगर कोई व्यक्ति कुंभ परिसर में बिछड़ गया है, तो इसके लिए खोया-पाया केंद्र का आयोजन किया गया है ताकि वह आसानी से अपनों से संपर्क कर उन्हें अपने पास बुला सकें। हालांकि कई बार छोटे बच्चे और बुजुर्ग मेले में गुम हो जाने के कारण परेशान हो जाते हैं। लेकिन आप कुछ बातों का ध्यान रख उन्हें गुम होने और पैनिक होने से बचा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन बातें हैं, जिसे आप अपने परिवार वालों को बता कर रखें।

महाकुंभ का आयोजन काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस दौरान यहां पर न केवल भीड़ बल्कि तमाम दुकान और मेले का भी आयोजन है। ऐसे में आप जब भी महाकुंभ में स्नान करने या घूमने जा रहे हैं, तो अपने परिवार के लोगों को खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों को मोबाइल नंबर लिख कर दें। इसके साथ ही उन्हें बताए कि अगर वह कुंभ परिसर में गुम हो जाए तो परेशान न हो। वहां मौजूद पुलिस या किसी दुकान वाले को नंबर बताकर फोन करवाएं।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: झांसी से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड ट्रिप, यात्रा में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
अगर आप कहीं बाहर से आए हैं और मेला परिसर या बाहर कहीं रूकने की जगह ली है, तो बच्चे और बुजुर्ग को वहां का रास्ता बताकर रखें। इसके अलावा उन्हें यह समझाएं कि अगर वह मेले में बिछड़ जाते हैं, तो लेटे हुए हनुमान जी, अकबर किला या अक्षयवट मंदिर के पास आकर खड़े हों। यह संगम क्षेत्र की ऐसी जगह हैं, जहां आपके परिवार के लोग आसानी से पूछकर पहुंच जाएंगे।

घर के बुजुर्ग और बच्चों को अपना नाम और घर का पता लिखकर दें। साथ ही उन्हें समझाएं और बताएं कि अगर वह छूट जाते हैं, तो किसी व्यक्ति को नाम और पता बताकर खोया पाया केंद्र पर जाकर अनाउंस करवाएं। ऐसा करने से आप अपनों को आसानी से न केवल ढूंढ सकते हैं बल्कि उन्हें गुम होने से भी बचा सकते हैं। इन सब बातों के अलावा यह भी समझाएं कि वह अकेले होने पर परेशान न हो।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Khoya Paya Kendra: महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र कैसे करेगा लोगों की मदद, जानें क्या मिलेगी सुविधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Personal image
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।