Ways to help family members in financial trouble: घर-परिवार में किसी भी तरह की समस्या आती है, तो महिलाओं पर एक अनकही जिम्मेदारी आ जाती है। ऐसे में कई बार घर की सबसे समझदारी बेटी और बहू भी कंफ्यूज हो जाती हैं कि क्या किया जाए और क्या नहीं। अगर आप और आपका परिवार भी पैसों की परेशानी से जूझ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे आसान, प्रैक्टिकल और असरदार टिप्स लेकर आए हैं, जो सिर्फ बजट मैनेज ही नहीं, बल्कि फैमिली के तनाव को भी कम करने में मदद कर सकते हैं।
पैसों की तंगी के समय सिर्फ फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी नहीं होती है, बल्कि मेंटल बैलेंस बनाकर रखना भी जरूरी होता है। आइए, यहां जानते हैं कि किन टिप्स की मदद से आर्थिक तंगी के समय परिवार की परेशानियों को कम किया जा सकता है।
कई बार घर की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बच्चों या अन्य सदस्यों को पता नहीं होता है। ऐसे में वह बिना सोचे-समझे खर्च करते हैं या गैर-जरूरी डिमांड्स को पूरी करने की जिद्द करते हैं। ऐसे में परिवार के बीच फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर ट्रांसपेरेंसी रखना जरूरी होता है।
इसे भी पढे़ं: 1 तारीख को सैलरी आते ही हो जाती है खर्च? 30 की उम्र से पहले सीख लें सेविंग के 10 मंत्र...नहीं पड़ेगा पछताना
घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताने के बाद परिवार में ताल-मेल बैठाना भी जरूरी होता है। कई बार परिवार के एकजुट होने से ही समस्या कम या खत्म हो जाती है। परिवार में बातचीत करें और एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें।
जब पैसों की तंगी होती है, तो सिर्फ बजट बनाना काफी नहीं होता है। बल्कि, उसे फॉलो करना जरूरी होता है। ऐसे में सबसे पहले अपने महीने भर की इनकम और खर्च की लिस्ट बनाएं। बजट में जरूरत और इच्छाओं के बीच का फर्क समझें। साथ ही कुछ समय के लिए इच्छाओं और लग्जरी पर कंट्रोल करें।
यह विडियो भी देखें
घर-परिवार में आर्थिक तंगी आती है, तो महिलाओं के सिर पर एक अनकही जिम्मेदारी आ जाती है। अगर आप और आपका परिवार भी पैसों की तंगी झेल रहा है, तो खर्चों में कटौती करें। खर्चों में कटौती की शुरुआत बाहर का खाना ऑर्डर करने, बिजली, पानी और गैस की बचत करने से शुरू हो सकती है।
लग्जरी खर्चों में टीवी और ओटीटी के सब्सक्रिप्शन भी शामिल होते हैं। ऐसे में इन मेंबरशिप्स पर ध्यान दें और अपनी जरूरत के अनुसार ही रीन्यू कराएं। चाहें तो आप कुछ समय के लिए इन्हें बंद भी कर सकती हैं।
अगर आप नौकरी या बिजनेस नहीं करती हैं और परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है, तो ऐसे में अपनी एजुकेशन या काबिलियत के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम वर्क ऑप्शन्स देख सकती हैं। इसमें आप चाहे तो ट्यूशन या ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू कर सकती हैं। भले ही यह शुरू में ज्यादा कमाई न दे, लेकिन आपका घर खर्च में थोड़ा-बहुत हिस्सा भी मदद कर सकता है।
किसी भी खर्च से पहले 24 घंटे का रूल अपनाएं। जी हां, यह रूल जरूरत और लग्जरी खर्च के बीच अंतर समझने में मदद करता है। जब भी कुछ खरीदने का मन करे या दिमाग में विचार आए तो कम से कम 24 घंटे के लिए रुक जाएं। अगर 24 घंटे बाद आपको उसका ख्याल आए या जरूरत लगे, तभी उसे खरीदें।
इसे भी पढे़ं: एक नहीं, कई तरह की होती है SIP...जानें कौन-सी हो सकती है वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट
कई बार पैसों की तंगी की वजह से परिवार के लोग परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में टेंशन से निकलने और परिवार के लोगों को भी निकालने के लिए फैमिली वॉक, पार्क टाइम, योग या फ्री यूट्यूब मेडिटेशन वीडियोज जैसे टिप्स की मदद ले सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।