एक नहीं, कई तरह की होती है SIP...जानें कौन-सी हो सकती है वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट

क्या आप जानती हैं SIP कितने तरह की होती है और वर्किंग वुमेन के लिए कौन-सी बेस्ट हो सकती है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं।
Investment Systematic Plan

आजकल केवल पैसा कमाना और जरूरतें पूरी करना ही काफी नहीं है। सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट भी जरूरी है। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में म्युचुअल फंड्स और SIP में निवेश खूब बढ़ता जा रहा है। SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसमें समय-समय पर एक फिकस्ड अमाउंट जमा किया जाता है। SIP का टाइम पीरियड मंथली, क्वाटरी और हाफ-ईयरली भी हो सकता है।

SIP के एक या एक से ज्यादा प्लान में अगर आप निवेश करते हैं, तो पैसा ऑटोमेटिकली बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाता है और उन म्युचुअल फंड में निवेश हो जाता है, जिन्हें आपने खरीदा है। SIP या म्युचुअल फंड्स को शेयर मार्केट से कम रिस्की माना जाता है, यही वजह है कि इस पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। लेकिन, क्या आप जानती हैं SIP एक नहीं बल्कि कई तरह की होती हैं? जी हां, आज इस आर्टिकल में एसआईपी कितने तरह की होती है और एक वर्किंग वुमेन के लिए कौन-सी SIP बेहतर साबित हो सकती है, इस बारे में बात करने जा रहे हैं।

कितने तरह की होती है SIP?

SIP Invetment

रेगुलर SIP

यह सभी SIP में सबसे फेमस मानी जाती है, क्योंकि इसमें आप एक निश्चित राशि निश्चित समय के लिए निवेश करते हैं। रेगुलर SIP में आप मंथली, दो महीने में एक बार, क्वाटरी या हाई ईयरली निवेश कर कते हैं। बस इसमें लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको अनुशासित रहने की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें: 10 साल में बचाने हैं 50 लाख रुपये? एक्सपर्ट से जानें एक महीने में कितने की SIP होगी फायदेमंद

टॉप-अप SIP

इस SIP को स्टेप-अप SIP के नाम से भी जाना जाता है। इस SIP में आपको अपना निवेश समय के साथ बढ़ाना होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप आज 5 हजार की मंथली SIP दे रहे हैं और आपका टॉप-अप रेट 10% है, तो अगले साल आपको 5 हजार 500 रुपये की SIP जमा करनी होगी।

फ्लेक्सिबल SIP

इसमें आप अपना SIP इन्वेस्टमेंट अमाउंट और निवेश करने की फ्रिक्वेंसी को बदल सकते हैं। कई प्लान्स में SIP में निवेश राशि बदलने की सुविधा हर महीने बदलती है।

ट्रिगर SIP

यह SIP उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है, जिन्हें मार्केट की जानकारी है। अगर आपको मार्केट की जानकारी ज्यादा नहीं, तो इस SIP में निवेश करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ट्रिगर SIP में निवेश मार्केट के किसी विशेष इवेंट पर किया जाता है। यह विशेष इवेंट, मार्केट में उतार-चढ़ाव या पहले से निर्धारित NAV लेवल हो सकता है। इस SIP से प्रॉफिट बनाने के लिए मार्केट की जानकारी होना जरूरी माना जाता है।

पर्पेचुअल SIP

How to Save in SIP

यह रेगुलर SIP की तरह होती है, बस इसमें निवेश कब तक करना है यह समय सीमा तय नहीं होती है। पर्पेचुअल SIP में आप जब तक चाहें तब तक निवेश कर सकते हैं। SIP रोकना चाहें तो फंड हाउस को रोकने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 50 हजार महीना सैलरी में भी कर सकती हैं SIP, एक्सपर्ट से जानें कितना निवेश फायदेमंद

मल्टी SIP

इस SIP की मदद से आप एक बार में मल्टीपल स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप 5 हजार के साथ मल्टी SIP 4 स्कीम में शुरू करती हैं, तो 1,250 रुपये हर स्कीम में निवेश हो जाएंगे।

SIP विद इंश्योरेंस

इसमें SIP और इंश्योरेंस, दोनों का फायदा मिलता है। आपका पैसा म्युचुअल फंड में निवेश होता है और फंड हाउस से आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है।

कौन-सी SIP हो सकती है वर्किंग वुमेन के लिए फायदेमंद?

नौकरीपेशा लोगों के लिए टॉप अप SIP या स्टेप-अप SIP फायदेमंद साबित हो सकता है। इस SIP की मदद से आप निवेश हर साल थोड़ा-थोड़ा बढ़ा सकते हैं, जिसका लंबे समय में फायदा मिल सकता है। अगर आप SIP में निवेश करने के बारे में सोच रही हैं, तो प्लान चुनने से पहले किसी फाइनेंशियल प्लानर की मदद ले सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP